अगली ख़बर
Newszop

भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने प्रेमानंद महाराज का लिया आशीर्वाद, सुनाया भजन

Send Push

मथुरा, 27 सितम्बर(Udaipur Kiran News) . प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी Saturday काे वृंदावन संत प्रेमानंद महाराज की शरण में केलीकुंज पहुंचे. दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया. महाराज के सामने भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने राधे राधे बोलना तन का क्या पता, बरसाने की लाडली राधा, हर लेती है सब बाधा… गाया तो संत प्रेमानंद महाराज ने तारीफ करते हुए कहा-बहुत सुंदर.

इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज की तरफ से राधा रानी की प्रसादी चुनरी और प्रसाद उनको भेंट किया. भजन गायक हंसराज रघुवंशी Saturday की सुबह संत प्रेमानंद महाराज से एकांतिक मुलाकात करने के लिए उनके आश्रम केलीकुंज पहुंचे. यहां संत नवल नागरी महाराज ने उनका परिचय संत प्रेमानंद महाराज को बताया. इसके बाद संत प्रेमानंद महाराज को हंसराज रघुवंशी ने भजन सुनाया.

(Udaipur Kiran) / महेश कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें