अनूपपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले की कोतमा पुलिस ने शुक्रवार को पशु तस्करी के मामले में फरार चल रहे आरोपी वाजिद खान को शहडोल जिले के केशवाही से गिरफ्तार कर पकड़ा और जेल भेज दिया. आरोपी 3 मई से फरार था.
कोतमा पुलिस के अनुसार एक घर पर पुलिस की दबिश के बाद दर्ज किया गया था. उस घर से एक देसी बंदूक बरामद हुई थी, जिसे वाजिद खान ने किराए पर लिया था. वाजिद खान और उसके साथी पशु तस्करी में शामिल थे. वाजिद खान के खिलाफ कोतमा में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया था. इस मामले में कुल पांच आरोपी नामजद किए गए थे, जिनमें से चार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. वाजिद खान पांचवां और अंतिम फरार आरोपी था. जो Uttar Pradesh का रहने वाला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि वह शहडोल जिले के केशवाही आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

सांसों में घुल रहा जहर! धुआं-धुआं हो रही ग्रैप की पाबंदियां, नोएडा का एक्यूआई बढ़ा रहा टेंशन

आज पीएम मोदी का पटना में रोड शो, आरा-नवादा में भी भरेंगे चुनावी हुंकार, जानिए मिनट टू मिनट प्लान

पर्सˈ में इन चीज़ों को रखने से घर में आती है कंगाली, कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यह ग़लतियाँ﹒

Short Eared Owl: चार साल बाद लौटा शॉर्ट ईयर्ड आउल, गुड़गांव के सुल्तानपुर नेशनल पार्क में आराम करता दिखा पक्षियों का ग्रुप

'SRK एक इमोशन हैं', दिल्ली की गलियों से आलीशान मन्नत तक, एक सितारे की दास्तान जिसका नाम है शाहरुख खान




