जलपाईगुड़ी, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिकों को Saturday तक बोनस नहीं मिला है. श्रमिकों ने 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर चालसा-मेटेली राज्य राजमार्ग के आइवील मोड़ पर 20 घंटे से ज़्यादा समय से सड़क जाम कर रखा है. इस बीच जाम के कारण सड़क के दोनों ओर कई वाहन फंसे हुए है. मेटेली थाने से भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है. दरअसल, नागेश्वरी चाय बागान के श्रमिक शुक्रवार को 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए चालसा की ओर निकले थे. पुलिस बल ने आइवील मोड़ पर बैरिकेडिंग लगाकर श्रमिकों को रोक दिया. जिसेक बाद से श्रमिक सड़क जाम में शामिल हो गए. उस दिन सांसद मनोज तिग्गा और नागराकाटा विधानसभा विधायक पुनाभेंगराव उनके साथ सड़क पर बैठे थे. इस दौरान किलकोट चाय बागान के प्रबंधक रात में प्रदर्शनकारियों से बात भी की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.उल्लेखनीय है कि 20 सितंबर को बागान अधिकारियों ने घोषणा की थी कि वे पूजा से पहले 10 प्रतिशत, 31 दिसंबर तक 5 प्रतिशत और बाकी 5 प्रतिशत फगुआ उत्सव के दौरान देंगे. लेकिन श्रमिक इस तरह बोनस लेने को तैयार नहीं है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मझोला में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को महिला पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार
नेपाल सरकार का बड़ा एक्शन, नेपाल के पूर्व PM देउबा का पासपोर्ट रद्द, ओली समेत 5 नेताओं की विदेश यात्रा पर रोक
"IND vs PAK Final" 9वीं बार चैंपियन बनी टीम इंडिया, ट्रॉफी लेने से किया इनकार, मेडल लेने भी नहीं पहुंचे, जानिए क्यों ?
'जय मां दुर्गा, दुश्मन लड़खड़ा गए', भारत की जीत पर अमिताभ बच्चन का सीना चौड़ा, पूरा बॉलीवुड चिल्लाया- इंडिया
तिलक वर्मा ने दिलाई कोहली की पारी की याद, एक्सपर्ट बोले- ये तो बस शुरुआत है