साल 1977 में 04 अक्टूबर का दिन Indian इतिहास के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण लेकर आया, जब तत्कालीन विदेश मंत्री अटल Biharी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को हिंदी भाषा में संबोधित किया. वे इस तरह करने वाले पहले Indian बने. यह अवसर इसलिए भी ऐतिहासिक माना जाता है क्योंकि पहली बार विश्व मंच पर भारत की मातृभाषा हिंदी ने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई.
अटल Biharी वाजपेयी के ओजस्वी भाषण ने न केवल भारत की विदेश नीति को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया, बल्कि हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा को भी वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिलाई. वाजपेयी जी ने अपने भाषण में परमाणु निरस्त्रीकरण और आतंकवाद जैसे कई गंभीर मुद्दे उठाए थे.
महत्वपूर्ण घटना चक्र :
1227 – खलीफा अल-आदिल की हत्या.
1535 – अंग्रेजी भाषा की पहली संपूर्ण बाइबल, जिसे माइल्स कोवरडेल ने तैयार किया था, छपकर तैयार हुई.
1636 – उत्तरी अमेरिका में पहली कानूनी संहिता, प्लायमाउथ कॉलोनी की स्थापना की गई, जिसमें नागरिकों को जूरी सुनवाई की गारंटी दी गई.
1824 – मेक्सिको एक गणराज्य बना.
1957 – सोवियत संघ ने पहला कृत्रिम उपग्रह स्पुतनिक-1 लॉन्च किया, जिससे अंतरिक्ष युग की शुरुआत हुई और अमेरिका-सोवियत संघ के बीच अंतरिक्ष की दौड़ शुरू हुई.
1963 – क्यूबा और हैती में चक्रवाती तूफान ‘फ्लोरा’ से छह हजार लोग मरे.
1996 – पाकिस्तान के 16 वर्षीय Batsman शाहिद अफरीदी ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 37 गेंदों में शतक बनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया.
2000 – चांग चून शियुंग ताइवान के नये प्रधानमंत्री बने.
2002 – पाकिस्तान में शाहीन प्रक्षेपास्त्र का परीक्षण किया गया.
2005 – बाली बम कांड में दो संदिग्ध व्यक्ति गिरफ़्तार.
2006 – जूलियन असांजे ने विकिलीक्स की स्थापना की.
2008 – अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस एक दिन के लिए भारत यात्रा पर रहीं.
2011 – अमेरिका ने अबू बक्र अल-बगदादी को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया और उस पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा.
2012 – फॉर्मूला वन के बादशाह माइकल शूमाकर ने संन्यास लिया.
2012 – चीन में आये भूस्खलन के बाद 19 लोग दबकर मरे.
जन्म :
1857 – श्यामजी कृष्ण वर्मा- प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी एवं लेखक.
1884 – रामचन्द्र शुक्ल- बीसवीं शताब्दी के हिन्दी के प्रमुख साहित्यकार.
1927 – सरला ग्रेवाल – ‘Indian प्रशासनिक सेवा’ में भारत की दूसरी महिला अधिकारी तथा Madhya Pradesh की भूतपूर्व राज्यपाल.
1931 – संध्या मुखर्जी – हिंदी और बांग्ला की पार्श्वगायिका थीं.
1992 – श्रीपद येस्सो नायक – Indian जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं.
2014 – जीन क्लाउड दुवेलियर- हैती के 41वें President और नेता.
निधन :
1979 – कस्तूरी बाई – प्रसिद्ध Indian कवयित्री, जो माखनलाल चतुर्वेदी की बहन थीं.
2004 – नीलमणि राउत्रे – Indian राजनीतिज्ञ तथा उड़ीसा राज्य के भूतपूर्व Chief Minister थे.
2011 – भगवत झा आजाद – Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनीतिज्ञों में से एक और Bihar के भूतपूर्व Chief Minister थे.
2015 – इदिदा नागेश्वर राव- Indian फिल्म निर्देशक एवं निर्माता.
2021 – शक्ति सिन्हा – भूतपूर्व Indian प्रधानमंत्री अटल Biharी वाजपेयी के निजी सचिव थे.
महत्वपूर्ण दिवस :
वन्यजीव सप्ताह (2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर)
विश्व पशु कल्याण दिवस
राष्ट्रीय अखंडता दिवस
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
बैतूल के मुलताई में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन बच्चियां तालाब में डूबी, दो को बचाया, एक लापता
सिंगर बी प्राक ने कथावाचक इंद्रेश महाराज के साथ किया डांडिया, कहा, 'जिंदगी का बेहतरीन अनुभव'
नितेश राणे का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मुस्लिम लीग की भाषा बोलते हैं
शंघाई मास्टर्स के पहले मैच में बेन शेल्टन की हार
भारत ने पाकिस्तान में 300 किमी अंदर तक किया था अटैक, भारतीय वायुसेना प्रमुख ने किया खुलासा