रांची, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राजधानी रांची में श्रद्धालुओं ने मां काली को नम आंखों से विदा किया. शुक्रवार को मां काली की प्रतिमा का विसर्जन विभिन्न जल स्रोतों में किया गया. इस मौके पर भक्तों ने मां काली से अगले साल फिर से आने की प्रार्थना की.
वहीं न्यू काली पूजा समिति, काली मंदिर रोड, डोरंडा का भव्य विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई. इसके पूर्व पूजा प्रांगण में मां काली का भव्य आरती और जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया गया.
कंबल वितरण समिति के अध्यक्ष शंभु गुप्ता के पिता स्वर्गीय शिव लाल गुप्ता की याद में किया गया. समिति ने बताया कि पूजा के दौरान लाखों की संख्या में लोगो ने मां काली के दर्शन और पंडाल घूमने पहुंचे.
मौके पर समिति के अध्यक्ष शंभू गुप्ता, सचिव अजय घोष, कोषाध्यक्ष मनोज मालाकार, संगठन सचिव बिट्टू घोष,टापू घोष, पप्पू बलि, बबलू शाह, मनोज नायक, देवराज बर्मन, मितवा घोष भक्त अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

10 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, घुटनों पर था इंग्लैंड, फिर हैरी ब्रूक बने संकटमोचक, ठोका तूफानी शतक

Studds IPO: 70 देशों को निर्यात करने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का IPO आ रहा है अगले सप्ताह, क्या है कंपनी का बैलेंस शीट?

कोटा में 24 वर्षीय ओडिशा के NEET छात्र की संदिग्ध मौत, चार महीने पहले कोचिंग के लिए आया था

सुबह उठते ही सबसे पहले लेते हैं चाय की चुस्की? तो` अपने ही हाथों गवां रहे हैं मर्दानगी!

सतीश शाह की पर्सनालिटी ही बनी थी उनके लिए बड़ी मुसीबत, विलेन और कॉमेडियन के लिए नहीं थे फिट, समझते थे लोग एडिटर





