मुरादाबाद, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि इन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सर्वप्रथम अपना पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से 15 नवंबर तक कराना होगा.
उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने आगे बताया कि Uttar Pradesh भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड लखनऊ के अन्तर्गत श्रम विभाग मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों द्वारा अपना पंजीकरण कराया गया है. श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ विभिन्न योजनायें संचालित की जाती हैं. इसके अतिरिक्त श्रम विभाग मुरादाबाद द्वारा समय समय पर तहसील दिवस, लेबर अड्डों एवं अन्य स्थानों पर कैम्प लगाकर पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को उनके श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है. श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण न होने के कारण श्रमिक बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहें हैं. सचिव, बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों को अपने पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण कराये जाने हेतु अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गयी थी, जिसे निर्माण श्रमिकों के हित में विस्तारित कर अन्तिम तिथि 15 नवंबर निश्चित की गयी है.
उन्होंने बताया कि मुरादाबाद मण्डल के समस्त पंजीकृत निर्माण श्रमिक बोर्ड द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का हितलाभ प्राप्त करने हेतु अपने श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण दिनांक 15 नवंबर तक कराया जाना सुनिश्चित करें. उन्होंने बताया कि जिन निर्माण श्रमिकों ने अपने श्रमिक पंजीयन कार्ड का नवीनीकरण विगत 04 वर्षों से नही कराया है, वह 15 नवंबर तक अवश्य करा लें, अन्यथा उनके श्रमिक पंजीयन कार्ड को पोर्टल पर निष्क्रिय कर दिया जायेगा.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like

अस्तागत सूर्य को अर्घ्य देने छठ घाटों में उमड़ा आस्था का सैलाब

मुख्यमंत्री ने 'नियुत मोइना 2.0' योजना के तहत चेक वितरण किया शुरू

मध्य प्रदेश राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष के रूप में परिवहन सचिव मनीष सिंह की नियुक्ति के आदेश को चुनौती नोटिस जारी

मप्र में दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, सतना-मानिकपुर के बीच में एक बड़ा हादसा टला

उदयपुर में दिनभर बारिश, उदयसागर बांध के दो गेट खोले





