अगली ख़बर
Newszop

इतिहास के पन्नों में 29 सितंबर : इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं आरती साहा

Send Push

29 सितंबर 1959 का दिन Indian खेल जगत के लिए ऐतिहासिक रहा. इसी दिन भारत की तैराक आरती साहा ने इंग्लिश चैनल को तैरकर पार करने का कारनामा कर दिखाया. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं.

कोलकाता में जन्मी आरती साहा बचपन से ही तैराकी में गहरी रुचि रखती थीं. उन्होंने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते और मात्र 19 वर्ष की उम्र में इंग्लिश चैनल को जीतने के लिए चुनौती स्वीकार की. कठिन धारा, ठंडे समुद्र और तेज हवाओं से जूझते हुए उन्होंने लगभग 42 किलोमीटर लंबा यह सफर तय किया.

आरती साहा की इस उपलब्धि ने न केवल भारत, बल्कि पूरे एशिया को गौरवान्वित किया. भारत सरकार ने उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर उन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.

महत्वपूर्ण घटना चक्र :

1650 – इंग्लैंड में पहले मैरिज ब्यूरो की शुरुआत हुई.

1789 – अमेरिका के युद्ध विभाग ने स्थायी सेना स्थापित की.

1836 – मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना हुई.

1911 – इटली ने ऑटोमन साम्राज्य के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की.

1915 – टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश भेजा गया.

1927 – अमेरिका और मैक्सिको के बीच टेलीफोन सेवा की शुरुआत हुई.

1959 – आरती साहा ने इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया.

1962 – कोलकाता में बिड़ला तारामंडल खुला.

1971 – बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान से करीब 10 हज़ार लोगों की मौत हुई.

1977 – सोवियत संघ ने स्पेस स्टेशन साल्युत 6 को पृथ्वी की कक्षा में स्थापित किया.

1970 – मिस्र के President गमाल अब्दुल नासिर का निधन.

2000 – चीन की मुन्चोनाक कोयला खान में 100 लोगों की मृत्यु.

2001 – संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया.

2002 – बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन.

2003 – ईरान ने यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया.

2006 – विश्व की पहली महिला अंतरिक्ष पर्यटक ईरानी मूल की अमेरिका नागरिक अनुशेह अंसारी पृथ्वी पर सकुशल लौटीं.

2009 – अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज़ी फेडरेशन की ताजा रैकिंग में बिजेन्दर को 75 किग्रा में 2700 अंकों के साथ में पहला स्थान दिया गया.

जन्म :

1947 – एस. एच. कपाड़िया – भारत के 38वें मुख्य न्यायाधीश थे.

1944 – मीना काकोदकर – कोंकणी भाषा की जानी-मानी लेखिकाओं में से एक हैं.

1943 – मोहम्मद ख़ातमी – ईरान के पाँचवें President

1932 – महमूद – प्रसिद्ध हास्य अभिनेता.

1930 – सत्यव्रत शास्त्री – संस्कृत भाषा के विद्वान एवं महत्वपूर्ण मनीषी रचनाकार हैं.

1928- बृजेश मिश्र- भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार.

1725 – रॉबर्ट क्लाइव – ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा भारत में नियुक्त होने वाला प्रथम गवर्नर था.

निधन :

2020 – के. सी. शिवशंकर – भारत के प्रसिद्ध चित्रकार तथा कार्टूनिस्ट थे.

2017 – टॉम अल्टर – विदेशी माता-पिता की संतान और Indian सिनेमा के अभिनेता थे.

2004 – बालमणि अम्मा – मलयालम भाषा की प्रसिद्ध कवियित्री थीं.

1944 – गोपाल सेन – West Bengal के प्रसिद्ध क्रांतिकारी

1942 – मातंगिनी हज़ारा – प्रसिद्ध महिला क्रांतिकारी.

महत्वपूर्ण दिवस :

पम्पकिन (कद्दू) दिवस

विश्व हृदय दिवस

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें