सिवनी, 04 नंवबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में स्थित प्रसिद्ध पेंच टाइगर रिजर्व में घायल बाघ शावक के रेस्क्यू का अभियान मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. जिसे इलाज के लिए वन विहार भोपाल भेजा गया है.
पेंच टाइगर रिजर्व के उपसंचालक रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि घायल शावक की स्थिति पर डॉक्टरों की टीम लगातार नजर बनाए हुए थे. गत 02 नवंबर को पेंच में भ्रमण कर रहे पर्यटकों ने एक घायल बाघ शावक को देखा और इसकी सूचना पार्क प्रबंधन को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग ने शावक की खोजबीन शुरू की. 03 नवंबर की शाम लगभग 5.30 बजे हाथी महावतों ने घायल शावक को उसकी मां बाघिन और एक अन्य शावक के साथ देखा, परंतु अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान उस समय संभव नहीं हो सका.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुनः खोज अभियान प्रारंभ किया गया. सुबह करीब 11 बजे हाथी महावतों एवं पर्यटकों ने घायल शावक को उसी स्थान के आसपास फिर से देखा. तुरंत वरिष्ठ वन्य प्राणी स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्रा के निर्देशन में गठित रेस्क्यू टीम, अधीक्षक पेंच मोगली अभ्यारण्य अनिल सोनी एवं परिक्षेत्र कर्माझीरी का स्टाफ मौके पर पहुंचा. रेस्क्यू टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी कृ मां बाघिन की मौजूदगी में घायल शावक को सुरक्षित पकड़ना. डॉ. मिश्रा ने शावक को निश्चेतन डार्ट मारा, जबकि अन्य हाथियों की सहायता से बाघिन और दूसरे शावक को सावधानीपूर्वक पीछे हटाया गया. इसके बाद शावक को रेस्क्यू वाहन में रखकर प्राथमिक उपचार दिया गया और चेतन करने के पश्चात उसे वन विहार भोपाल इलाज हेतु भेजा गया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

जुआ या सट्टा खेलना संवैधानिक अधिकार नहीं... देश में गेमिंग और गैंबलिंग के ट्रेंड क्यों है खतरनाक

इस खूबसूरतˈ एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंग के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ﹒

अगर आपकोˈ भी लगती है बार बार नजर, तो आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे﹒

अमेरिका में हैलोवीन के लिए महिला ने लिया 'स्त्री' का लुक, Video हो रहा है वायरल

रेड सिग्नल जंप करने से हुआ छत्तीसगढ़ रेल हादसा? बिलासपुर में कैसे खड़ी मालगाड़ी को यात्री ट्रेन ने मारी टक्कर





