(Udaipur Kiran) अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है. UCO Bank ने देशभर में 532 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से 30 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार www.uco.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन से पहले उम्मीदवारों को nats.education.gov.in पर अपनी प्रोफाइल 100% पूरी करनी होगी, तभी वे आवेदन के पात्र होंगे.
राज्यवार पदों का विवरण
इस भर्ती में सबसे ज्यादा 86 पद West Bengal, 46 पद Uttar Pradesh और 42 पद ओडिशा के लिए निकाले गए हैं. कुल 532 पदों में से —
-
जनरल कैटेगरी: 229 पद
-
ओबीसी: 132 पद
-
एससी: 98 पद
-
एसटी: 45 पद
-
ईडब्ल्यूएस: 28 पद आरक्षित हैं.
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए.
उम्मीदवार की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अक्टूबर 1997 से पहले और 1 अक्टूबर 2005 के बाद का नहीं होना चाहिए.
आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन के लिए उम्मीदवार की NATS पोर्टल पर प्रोफाइल 100% पूरी होनी जरूरी है.
स्टाइपेंड (Stipend)
चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप अवधि के दौरान 15,000 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा.
आवेदन शुल्क (Application Fees)
-
जनरल/OBC/EWS उम्मीदवार: ₹800 + जीएसटी
-
SC/ST उम्मीदवार: निशुल्क
-
दिव्यांगजन (PwD): ₹400 + जीएसटी
महत्वपूर्ण तिथियां
-
आवेदन शुरू होने की तिथि: 21 अक्टूबर 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अक्टूबर 2025
You may also like

Bihar: आ गई बिहार के संवेदनशील बूथों की लिस्ट, जानिए किस जिले में कहां एक घंटे पहले खत्म हो जाएगी वोटिंग

धमतरी जिले में सुनी गई पीएम मोदी के मन की बात

धमतरी : भाजपा की जिला स्तरीय योजना बैठक में आगामी योजना पर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री खरना पूजा में हुईं शामिल, बोली- छठ महापर्व एकता, समरसता, स्वच्छता और श्रद्धा का संदेश देता है

'नशे में गाड़ी चलाने वाले होते हैं आतंकवादी', हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर ने कुरनूल बस अग्निकांड पर कह दी बड़ी बात




