लखनऊ, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज की लोनी नदी में शुक्रवार काे नहाने के दौरान दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चे को बचा लिया गया है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गोसाईगंज के लोधपुरवा मजरा सलेमपुर निवासी मजदूर गुड्डू का बेटा विराट (04) पड़ोसी अंकित की बेटी हिमानी (04) और साजन के बेटे गौरव (04) के साथ शुक्रवार सुबह नहाने के लिए गया था। बहाव तेज होने के कारण तीनों नदी में बह गए। खेत में काम कर रहे स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों की चीख-पुकार सुनी तो उन्हें बचाने के लिए दौड़े।
इधर घटना की जानकारी पर पुलिस, जिला प्रशासन के अधिकारी और बच्चों के परिवार के लोग भी आ गए। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को नदी से बाहर निकाला गया। हिमानी और गौरव की नदी में डूबने से मौत हो गई, जबकि विराट की हालत स्थिर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। नायब तहसीलदार गोसाईंगंज गुरप्रीत सिंह ने भी मौका मुआयना किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
वामपंथी दलों के नेतृत्व में धर्मनिरपेक्ष मोर्चा जरूरी: विकास रंजन भट्टाचार्य
मराठा आरक्षण मुद्दे पर भाजपा विधायक ने लिखा पत्र, स्पीकर से विशेष सत्र बुलाने की अपील की
महाराष्ट्र: पति से तंग आकर 28 साल की महिला ने की आत्महत्या
गणपति उत्सव और मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुंबई में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द
नेशनल स्पोर्ट्स डे हॉकी की समृद्ध परंपरा को जीवंत रखने का प्रतीक: संजीव अरोड़ा