रांची, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रणामी ट्रस्ट के अंतर्गत काम कर रही सामाजिक संस्था श्री कृष्ण प्रणामी मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम दिव्यांग और निराश्रितों की सेवा जनवरी 2024 से कर रहा है।
सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत दो दिनों में दो मंदबुद्धि व्यक्ति को आश्रम में लाया गया। जो मानसिक रोगी हैं। आश्रम की टीम को सूचना मिली कि कांके रिंग रोड में एक लावारिस अवस्था में मंदबुद्धि व्यक्ति घूम रहा है। साथ ही एक मंदबुद्धि व्यक्ति हरमू रोड में पड़ा हुआ है। आश्रम की टीम दोनों व्यक्तियों को रेस्क्यू करके आश्रम लाई। टीम में आश्रम के सेवा साथी परमेश्वर साहू, सूरज कुमार और सत्यम कुमार शामिल थे। इसके बाद अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच कराई गई। बाद में सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम (सत्य प्रेम सभागार) में लाया गया।
दोनों व्यक्तियों के नाम और पते की कोई जानकारी संस्था को नहीं मिली है।
उल्लेखनीय है कि आश्रम की टीम को सूचना मिलने पर समय-समय पर जरूरतमंदों को रेस्क्यू किया जाता है। आश्रम में रह रहे इन सभी निराश्रितों को गुरुजी सदानंद महाराज के सहयोग से घर जैसा माहौल देने की कोशिश की जाती है। प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि अभी सद्गुरु कृपा अपना घर आश्रम में दिव्यांग और निराश्रितों की संख्या 40 हो गई है। इनका समुचित देखभाल और सेवा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
पति ने पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई, मामला राजस्थान का
एक गाँव में एक` विधवा और उसकी 6-7 साल की छोटी बेटी रहती थी। दोनों गरीबी में किसी तरह अपना जीवन काट रहे थे। एक दिन माँ सुबह-सुबह घास लाने गई और साथ में काफल भी तोड़ लाई। बेटी ने काफल देखे तो उसकी खुशी का
न करें नजरअंदाज. लीवर` को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण
बोल्डनेस की रेखा लांघ` चुकी हैं ये 10 हीरोइनें हॉट सीन देने में नहीं करती कोई शर्म… एक तो ऑनस्क्रीन अपने ससुर के साथ हो चुकी हैं रोमांटिक
शनिदेव का नाम लेकर` करें घोड़े की नाल के टोटके गरीब बन जाएगा अमीर बीमार हो जाएगा ठीक