वाराणसी,03 मई . जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने शनिवार को राजातालाब गंजारी स्थित निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम गंजारी का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था और संबंधित अधिकारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी लिया और उन्हें निर्देश दिया ससमय कार्य पूर्ण हो जाए.
उत्तर प्रदेश में कानपुर और लखनऊ के बाद यह तीसरा स्टेडियम होगा, जहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले जाएंगे. स्टेडियम के निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होने हैं. इसमें 330 करोड़ रुपये बीसीसीआइ खर्च कर रही है. . 30.86 एकड़ में निर्मित हो रहे इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच देख सकेंगे. निर्माणाधीन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पहले जिलाधिकारी ने तहसील राजातालाब में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पीड़ितों की समस्याओं को सुना. उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ करने का निर्देश अफसरों को दिया. उन्होंने शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया .
जनसुनवाई के दौरान तहसील में कुल 256 प्रार्थना पत्र प्राप्त हएु. जिसमें 09 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया. शेष को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये. संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने निर्देश दिए हैं कि समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायतों के निस्तारण हेतु टीम गठित किया जाय, तथा टीम के द्वारा शिकायत का मौके पर स्थलीय जांचकर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाय. तालाब जमीन की पैमाइश, अवैध कब्जा, चकरोड, नाली, अवैध अतिक्रमण आदि के शिकायतों पर उन्होंने कहा कि पुलिस फोर्स के साथ हटवाने का कार्य करें. शिकायतकर्ताओं को मौके पर बुलाएं. उसके आने पर लिखित रूप से उल्लेख करें और निस्तारण के प्रकरण का फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी भी करना सुनिश्चित करें.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
जाति जनगणना के बाद क्या आरक्षण पर लगी 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने का रास्ता साफ़ होगा?
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के रूप में दोबारा चुने जाने पर एंथनी अल्बानीज को बधाई दी
शरीर को अंदर से गर्म रखती है ये 9 चीजें! सर्दी में मौसम में जरुर खाएं‹ 〥
3 महीने बाद फिर से बना शुभ संयोग इन 6 राशियों को मिलेगा कुछ विशेष लाभ, खुलेगी सोई किस्मत
पहलगाम अटैक के बाद बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर पर घुसपैठ करते हुए सेना के हत्थे चढ़ा पाक रेंजर