रांची, 24 मई . रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस और एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना के पराक्रम के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा सह संकल्प सभा आरयू के मुख्य प्रशासनिक भवन परिसर में वित्त पदाधिकारी डॉ दिलीप प्रसाद की अध्यक्षता में शनिवार को आयोजित की गई.
इस अवसर पर आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि भारतीय सेना के पराक्रम की चर्चा दुनिया भर में होती है और सेना साहस का लोहा सभी मानते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ओर से चलाए गए आपरेशन सिंदूर की अपार सफलता पर पूरा देश गौरवान्वित है .
लगे ऑपेरशन सिंदूर जिंदाबाद के नारे
आरयू के मुख्य प्रशासनिक भवन से भव्य तिरंगा यात्रा गौरव अग्रवाल, पुरुषोत्तम कुमार, क्षणिका रानी और निवेदिता भेंगरा के नेतृत्व में निकाला गया जो एल्बर्ट एक्का चौक, शहीद चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम होते हुए पुनः विश्वविद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुआ.
तिरंगा यात्रा में 100 मीटर के तिरंगे के साथ एनएसएस के स्वयंसेवक और एनसीसी के कैडेट्स चल रहे थे.
रैली के दौरान ऑपेरशन सिंदूर जिंदाबाद, भारतीय सेना जिंदाबाद, रांची विश्वविद्याल⁷य की आवाज, भारतीय सेना जिंदाबाद, भारतीय सेना के सम्मान में रांची विश्वविद्यालय है मैदान में, भारत माता की जय सहित कई देश भक्ति नारे लगा रहे थे.
कार्यक्रम में आरयू के ज्ञापन गौरव अग्रवाल
अर्जुन राम, बीरेंद्र वर्मा, पूर्व छात्र नेता नीरज कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे.
वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में
एनएसएस के टीम लीडर्स क्रमशः रिकेष, अंकित, रवि, आस्था, अमित,कृति तथा एनसीसी के राहुल सोनी, सिद्धान्त का उल्लेखनीय योगदान रहा.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
PBKS vs DC , Top 10 Memes: पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स मैच के बाद सोशल मीडिया पर आई फनी मीम्स की बाढ़
राकेश कुमार रचित गोदान का हुआ लोकार्पण
प्रकृति के लिए विचार प्रारम्भ करना किसान संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य : मोहन नागर
हरदाः स्कॉर्पियो से मजदूर को कुचला, रिवर्स लेकर खेत मालिक ने चढ़ाई गाड़ी
इंदौरः दुष्कर्म के आरोपी मोहसिन के दोनों भाई और मामा भी छात्राओं-युवतियों को सिखाते थे निशानेबाजी