रांची, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति विभाग और भारतीय लोक कल्याण की ओर से आयोजित दो दिवसीय जनजातीय महोत्सव का समापन रंगारंग गीत और नृत्य के साथ बुधवार को हो गया।
कांके रोड स्थित ऑड्रे हाउस में आयोजित समापन कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती विभिन्न कलाकारों ने दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार और पद्मश्री महावीर नायक उपस्थित थे।
वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय लोक कल्याण संघ के संस्थापक चंद्रदेव सिंह, भारतीय लोक कल्याण संघ के सचिव कुणाल सिंह, झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता पीके लाला, कैम्ब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्या प्रेमलता कुमारी, डॉन बोस्को स्कूल कोकर के वरिष्ठ हिंदी अध्यापिका डॉ रीता लकड़ा, रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, रंगकर्मी ऋषिकेश लाल, एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के निदेशक आकाश दीप, डीएसपीएमयू के हिंदी के प्रोफेसर मनीष मिश्रा सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तस्वीर पर माल्यांर्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
दिखा कला और संस्कृति का अद्भुत संगम
मौके पर झारखंड के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने नृत्य, गीत, नाटक और गायन के माध्यम से अद्भुत प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर झारखंड की कला और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिला। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व कलाकारों ने देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान मनसा हज्जाम मुंडारी लोक नृत्य खूंटी के कलाकारों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन पर मुंडारी में दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड बाईकीनी नृत्य पेश किया। सिमडेगा के कुलभूषण डुंगडुंग ने खड़िया लोक नृत्य पेश किया। बेडो के जिंगवा भगत ने उरांव गीत, लुहूर गीत और नृत्य पेश किया।
वहीं एक्टर्स माइंड एक्टिंग स्टूडियो के आकाशदीप और उनकी टीम ने लघु नाटक जरा याद करो कुर्बानी पेश कर स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकुमार, जीतेंद्र, काजल सहित अन्यं महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
शादी के बाद दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्याˈ सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
मांसपेशियां होती हैं मजबूत तो भरपूर एनर्जी देता है त्रिकोणासन
भारत ने खाद्य, ऊर्जा और रक्षा क्षेत्रों में बीते 10 वर्षों में की तेज प्रगति : रिपोर्ट
Election Commission to Rahul Gandhi: 'वोट चोरी जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर झूठे नैरेटिव न गढ़ें', चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को दी नसीहत
अक्षय कुमार फिर पहनेंगे वकील का कोट, 'जॉली एलएलबी 2' में होगा धमाल