कटिहार, 02 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के प्राणपुर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक चार पहिया वाहन से 214.14 लीटर विदेशी शराब बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान साकेत कुमार सिंह और संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो दोनों पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, दोनों तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर बंगाल से प्राणपुर थाना क्षेत्र की ओर आ रहे थे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो वे भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों के पास से एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दोनों तस्कर शराब की खेप कहां से लाए थे और इसे कहां पहुंचाना था। इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
ये` आदमी हैं भयंकर लक्की पहले खुली थी 6 करोड़ की लॉटरी और अब मिला जमीन में गड़ा खजाना
अंडा कैसे खाना चाहिए, पूरा या फिर पीले वाले हिस्से को निकालकर, जानिए अभी
क्या` होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
ये` आदमी था दुनिया का पहला इंसान जिससे हुई थी सृष्टि की रचना जानिए पूरी कहानी
धोखा` देने वालों को क्यों बोलते हैं 420? जानें इसके पीछे की रोचक वजह