Next Story
Newszop

डीआईजी राज कुमार नेगी को अमित शाह ने पुलिस पदक से किया सम्मानित

Send Push

-संघर्ष और सेवा की मिसाल बने डीआईजी नेगी, अब विज्ञान भवन में मिला राष्ट्रीय सम्मान

देहरादून, 23 मई . उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन और डीआईजी राज कुमार नेगी को सराहनीय सेवाओं के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया.

बीएसएफ से उत्तराखंड पुलिस में प्रतिनियुक्ति पर आए राजकुमार नेगी मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं. वर्तमान में वे उत्तराखण्ड में पुलिस प्रशिक्षण की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने नेगी को इस उपलब्धि पर बधाई दी है.

राज कुमार नेगी वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के दौरान कालीमठ घाटी में राहत, बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों में बीएसएफ की टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर चुके हैं. उनके नेतृत्व में बीएसएफ ने आपदा प्रभावित कालीमठ घाटी के 22 गांवों को गोद लेकर राहत, बचाव एवं पुनर्निर्माण में योगदान दिया.

कारगिल युद्ध के दौरान उन्हें ऑपरेशन विजय स्टार मेडल से भी सम्मानित किया गया. वे संयुक्त राष्ट्र संघ के यूनाइटेड नेशन मिशन इन कोसोवो में भी रहे और इस दौरान उन्हें संयुक्त राष्ट्र पुलिस पदक से भी नवाजा गया. डोईवाला स्थित अंतरराष्ट्रीय बीएसएफ साहसिक खेल प्रशिक्षण संस्थान को बनाने व विकसित करने में भी कमांडेंट के रूप में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेगी ने कहा कि यह सम्मान उनके जीवन की बहुत बड़ी उपलब्धि है और इससे उन्हें निरंतर जीवन में बेहतर करने की प्रेरणा और ऊर्जा मिलेगी. उन्होंने कहा कि उनके पिता डॉ. जेएस नेगी तथा माता डॉ. पार्वती नेगी ने उन्हें फोर्स में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और आज उनकी प्रेरणा व उनके निरंतर मार्गदर्शन से यह उपलब्धि उन्हें प्राप्त हुई है.

/ Vinod Pokhriyal

Loving Newspoint? Download the app now