राजगढ़, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम नालबंदी में रहने वाले 75 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ पी लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं ग्राम सुआहेड़ी गांव में रहने वाली 35 वर्षीय महिला ने जहर खा लिया, जिसका सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार ग्राम नालबंदी निवासी 75 वर्षीय लीमजी पुत्र रामबगस गुर्जर ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. मृतक का शव सिविल अस्पताल के मर्चरुरी रुम में रखा गया है, जिसका Saturday सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. व्यक्ति ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक पता नहीं लग सका. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की.
उधर ग्राम सुआहेड़ी निवासी 35 वर्षीय मोरबाई पत्नी जगदीश राव ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, बेसुध हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार किया जा रहा है. महिला ने किन हालातों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन किया, इसका वास्तविक पता नही लग सका. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

8 नवंबर 2025 मिथुन राशिफल: नौकरीपेशा लोगों को रहना होगा सावधान, मानहानि की स्थिति

8 नवंबर 2025 वृषभ राशिफल: नई डील से होगा मोटा फायदा, परिवार में तनाव के संकेत

21 दिनोंˈ तक नाभि में तेल डालने से क्या होता है? Dr. Hansaji Yogendra ने बताया नाभि में कौनसा तेल डालें﹒

8 नवंबर 2025 मेष राशिफल: लेन-देन में सावधानी बरतें, हनुमान जी को सिंदूर और गुड़-चना अर्पित करें

तुर्की ने इजरायल के प्रधानमंत्री के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, बेंजामिन नेतन्याहू को जेल में डालने की है एर्दोगन की हिम्मत?




