Next Story
Newszop

रोडवेज की बस में सीट न मिलने पर सिपाहियों ने परिचालक को पीटा

Send Push

वीडियो बनाने पर सिपाहियों ने सवारियों के फोन भी छीनेकोतवाल रामासरे सरोज ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई का दिया भरोसा

हमीरपुर 15 मई . गुरुवार को रोडवेज की बस में सीट दिलाने को लेकर परिचालक से विवाद होने पर दो पुलिस कर्मियों ने परिचालक को जमकर पीटा. सूचना पर पहुंचे एआरएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाल को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंचे कोतवाल ने पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई का भरोसा दिया.

जानकारी के अनुसार राठ डिपो की बस संख्या यूपी 91टी 8729 गुरुवार को दोपहर सवारियों को बैठाकर कानपुर के लिए निकली. बस में परिचालक बिधुनू निवासी सौरभ कुमार पुत्र रमेश थे. बस जब कस्बे के अंबेडकर चौराहे पर पहुंची तो बस में दो पुलिस कर्मी किसी मुल्जिम को लेकर सवार हुए. बस परिचालक सौरभ ने बताया कि पुलिस कर्मी बिंद मुलायम ने उससे सीट दिलाने की बात कही. बताया कि पूरी बस सवारियों से भरी होने के कारण उसने असमर्थता जाहिर की तो आरोपी सिपाही गाली गलौज करने लगे. जब उसने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर दी. तब तक बस हमीरपुर रोड़ स्थित हिंद एंजिल्स स्कूल के पास तक पहुंच गई थी. बस के परिचालक को मारपीट करते देख जब सवारियों ने आक्रोश व्यक्त किया तो सिपाही मुल्जिम को लेकर स्कूल के अंदर घुस गए.

एआरएम संतोष कुमार ने बताया कि सूचना पर उन्होने कोतवाल को घटना की जानकारी दी. मौके पर कोतवाल और स्टेशन इंचार्ज विजय कुमार विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंच गए. एआरएम ने बताया कि परिचालक अभी डयूटी पर गया है कल चालक के वापस लौटने पर तहरीर दी जायेगी. वहीं कुछ सवारियों ने बताया कि जब वह मौके पर वीडियो बनाने लगे तो पुलिस कर्मियों ने मोबाइल भी छीन लिया. हालांकि बाद में स्टेशन इंचार्ज ने पुलिस कर्मियों से फोन वापस दिलाते हुए बस को गंतव्य भेजा. वहीं घटना को लेकर कोतवाल रामासरे सरोज का कहना था कि परिचालक और सिपाहियों के बीच वाद विवाद हुआ है. मारपीट की घटना काे लेकर उन्होने सिरे से नकार दिया. बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

—————

/ पंकज मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now