आरोपियों के खिलाफ एफआई की मांग को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
रोहतक, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर छह स्थित बाग में रात के अंधेरे में वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ काटने के विरोध में शुक्रवार को जयहिंद सेना प्रमुख नवीन जयहिंद के नेतृत्व में काफी संख्या में प्रकृती प्रेमी सडक़ों पर उतरे और कटे हुए पेड़ो को लेकर शहर में शव यात्रा निकाली। साथ ही लघु सचिवालय का भी घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कारवाई की मांग को लेकर उपायुक्त को भी ज्ञापन भी सौंपा।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वसन दिया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी। नवीन जयहिंद ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक पेड मां के नाम अभियान चलाकर लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक अधिकारी वर्षो पुराने हरे भरे पेड़ों को कटवा रहे है।
उन्होंने कहा कि जिस जगह पर पेड़ काटे गए है, उससे आसपास काफी संख्या में लोग रहते है और यह पेड लोगों के लिए आक्सीजन प्लांट है, लेकिन इसके बावजूद भी पेड़ो को काटा गया है, जिसके चलते प्रकृति प्रेमियों में भारी गुस्सा है। नवीन जयहिंद ने बताया कि जमीन का मामला अदालत में विचाराधीन है, लेकिन उसके बावजूद भी एचएसवीपी विभाग पेड कटवा रहा है। उपायुक्त ने प्रकृति प्रेमियों को आश्वासन दिया कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी और जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ सख्त कारवाई भी अमल में लाई जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
गाम्बिया से स्पेन जा रही नाव पलटी, कम से कम 69 प्रवासियों की मौत
देहरादून में बेघर पशुओं की देखभाल पर बवाल, नगर निगम के नियमों से लोग नाराज़!
संजीवनी बूटी से कम नहीं है यह फल, कहीं मिल जाए तो रख लेना अपने पास
पाकिस्तान में जर्जर हालात में ऐतिहासिक सिख तीर्थ स्थल, रिपोर्ट में जताई चिंता
एक सप्ताह में 73% बढ़ोतरी होने पर क्रिकेटर रोहित शर्मा ने इस कंपनी के शेयर बेचे, एक माह से स्टॉक में तेज़ी का तूफान