मीरजापुर, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के चेरूईराम गांव के पास वाराणसी–रीवा हाईवे पर Saturday की देर रात एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवाराें काे कुचल दिया. दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 12 बजे तीन युवक एक बाइक से चेरूईराम जैलाल गांव से खुर्दा गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मीरजापुर से रीवा की तरफ जा रहे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य
घायल हाे गया.
घटना की सूचना पर लालगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकाें की पहचान निनवार दक्षिण गांव निवासी मंगला (38) पुत्र कन्हैया लाल और अश्वनी उर्फ सूरज (27) पुत्र कुंज Biharी के रूप में हुई है. इसके अलावा गंभीर रूप से घायल सुरेश (27) पुत्र शिव बाबू को मंडलीय अस्पताल मीरजापुर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. हादसे की खबर से मृतकों के घरों में कोहराम मच गया.
थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हादसे के जिम्मेदार वाहन और चालक की पहचान की जा सके.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
36 रन में 6 विकेट, बॉलिंग नहीं बल्कि बैटिंग के दौरान ही भारत ने गंवा दिया था मैच, यह था सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
MIT या कार्नेगी मेलन... कहां से AI की डिग्री लेना होगा बेस्ट? दोनों यूनिवर्सिटीज की फीस भी जानें
भारत, यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के लिए 14वें दौर की वार्ता संपन्न
'मेरा भाई लोको पायलट है 1AC में बिना टिकट सफर करती महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, TTE से जाति पूछी और फिर...
ग्रहों की चाल आज मेष से मीन तक सभी राशियों के जीवन में लाएगी बड़ा बदलाव, वीडियो में राशिफल में देखिये अपनी राशि का हाल