लिवरपूल, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दूसरे दिन दमदार प्रदर्शन किया। पुरुषों के 75 किग्रा वर्ग में सुमित कुंडू और महिलाओं के 65 किग्रा वर्ग में नीरज फोगाट ने जीत दर्ज कर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं, महिला बॉक्सर जैस्मिन ने भी 57 किग्रा वर्ग में शानदार जीत से अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया।
सुमित ने जॉर्डन के मोहम्मद अलहुसैन को 5-0 से मात दी। दो साल बाद किसी बड़े टूर्नामेंट में वापसी कर रहे सुमित ने आक्रामक अंदाज़ में मुकाबला खेला और लगातार दबाव बनाते हुए शानदार पावर-पैक पंच लगाए। अब सुमित का अगला मुकाबला पेरिस ओलंपियन बुल्गारिया के रामी किवान से होगा।
नीरज फोगाट ने फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालैनेन को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। नीरज ने पहले राउंड में शानदार हेड शॉट्स लगाए, हालांकि दूसरे राउंड में क्रिस्टा ने वापसी की। तीसरे और निर्णायक राउंड में नीरज ने बढ़त बनाए रखी और इंग्लैंड की साचा हिक्की के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पेरिस ओलंपियन और वर्ल्ड बॉक्सिंग कप गोल्ड मेडलिस्ट जैस्मिन ने यूक्रेन की दारिया-ओल्हा हुतारीना को 5-0 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में कदम रखा। पहले राउंड में धीमी शुरुआत के बाद जैस्मिन ने लय पकड़ी और जोरदार पंचों से जीत पक्की की। अब उनका मुकाबला 2023 पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन ब्राजील की जुसीलन सेरकेइरा से होगा।
इससे पहले गुरुवार को वर्ल्ड यूथ गोल्ड मेडलिस्ट सनमाचा (70 किग्रा) ने डेनमार्क की डिटी फ्रॉस्टहोल्म को 4-1 से हराया था। अब वह कज़ाखस्तान की नताल्या बोगदानोवा से भिड़ेंगी।
हालांकि पुरुषों के 90 किग्रा वर्ग में भारत को झटका लगा। हर्ष चौधरी पोलैंड के एडम तुताक से हारकर शुरुआती दौर में ही बाहर हो गए। रेफरी ने तीसरे राउंड में मुकाबला रोककर हर्ष की हार घोषित की।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Tejasvi Yadav की पत्नी को 'जर्सी गाय' बताने के मामले में मचा बवाल, PM मोदी का नाम लेकर अब RJD नेताओं ने बोला बड़ा हमला
सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह ने खिला दी हवालात की हवा, नाबालिग बेटी से बाइक चलवाने का बनाया था वीडियो
Weight Loss Tips: क्या चावल खाने से वजन बढ़ता है? अगर आपको भी ऐसा लगता है, तो पढ़ें ये खबर..
घुसपैठियों के समर्थन में धमकियां दे रहा विपक्ष, बोले- BJP प्रवक्ता संबित पात्रा
राजसमंद में बारिश का कहर, देवगढ़ रेलवे ट्रैक पर मलबा गिरने से सेवाएं ठप