कानपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद कानपुर की कमिश्नरेट सेंट्रल जोन की सर्विलांस टीम ने साेमवार काे शहरवासियों को उनके गुम व चोरी हुए लगभग 22 लाख रुपये की कीमत के 101 मोबाइल उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाया है। गुम माेबाइल पाकर उम्मीद छोड़कर बैठे पीड़ितों के चेहरे खिल उठे।
पुलिस उपायुक्त मध्य श्रवण कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि सेंट्रल जोन के आस-पास के थाना क्षेत्रों से गुम या चोरी हुए मोबाइल जिनकी उनके स्वामियों ने वापस मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। ऐसे मोबाइलों को कॉल रिकॉर्ड्स, सीसीटीवी फुटेज और लोकेशन ट्रैकिंग जैसे आधुनिक तकनीकी संसाधनों के माध्यम से टीम ने इन मोबाइल फोनों का पता लगाते हुए बरामद कर लिया है। साेमवार काे उन माेबाइलाें काे उनके असली हकदारों को सेंट्रल कार्यालय में बुलाकर वापस किया गया।
श्री सिंह ने बताया कि खोए हुए मोबाइल लौटाने से न केवल नागरिकों को आर्थिक मदद मिली, बल्कि उनके निजी डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित कर उनके मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सकारात्मकता को भी बढ़ावा मिला है।————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय के काफिला पर ग्रामीणो के द्वारा हमला
सिंधिया की शिवपुरी में BJP पार्षदों की बगावत, नपा अध्यक्ष के खिलाफ सड़क पर उतरे, अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे
दर्दनाक हादसा: पटना के बाढ़ में शौच के लिए जा रहे 6 लोगों को थार ने कुचला, 4 की मौत
बांदा: बारिश में गिरी कच्ची दीवार, मलबे में दबकर बुजुर्ग दंपति की मौत
रेप, ड्रग्स, अपहरण... 100 करोड़ की अवैध संपत्ति ढहाई, लेकिन 34 दिन बाद भी जाल में नहीं फंसी 'मछली'