गुमला, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) .
जिले के सिसई थाना क्षेत्र के भदौली गांव में पूर्व मुखिया रेणु देवी के इकलौते पुत्र कृष भगत (20) ने बुधवार की रात अपने कमरे के पंखे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. बुधवार के दिन ही तीन साल पूर्व युवक की मां रेणु देवी की हत्या हो गयी थी.
वहीं मामले में आशंका जताई जा रही है कि युवक के खुदकुशी के पीछे उसके नशापान की आदत को बताया जा रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार मृतक की मां मुखिया रेणु देवी की निर्मम हत्या गुमला सिलम के समीप तीन बर्ष पूर्व कार्तिक पूर्णिमा को हो गई थी. मां के निधन के बाद से युवक अपनी पढाई लिखाई छोड दिया था और वह ब्राउन शुगर का आदि हो चुका था.
जानकारी के अनुसार पांच नवंबर कार्तिक पूर्णिमा को सिसई में लगने वाले कार्तिक जतरा देखने युवक अपने पिता संजय भगत के साथ गया था. जतरा देखकर शाम को खुशी खुशी घर लौटा और रात में खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. फिर सभी परिवार वाले भी खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सो गए.
तडके सुबह उसकी बहन उठी तो कृष के कमरे का दरवाजा बंद पाया. खिड़की से झांककर देखने पर अंदर कृष के शव को फंदे से झूलता पाया. पूरी घटना देख भयभीत उसकी बहन ने शोर मचाकर घर वालों को जगाया. आवाज सुनकर पड़ोस के लोग भी जग गए और उसके घर की ओर दौड़े. सबों ने कमरे के दरवाजे को बाहर से जोरदार धक्का देकर किसी तरह दरवाजा खोला और अंदर तो युवक फंदे से झूल रहा था.
इसके बाद घटना की जानकारी सिसई पुलिस को दी गई. घटना की जानकारी मिलते के साथ पुलिस अवर निरीक्षक अरूण कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. युवक को फ़ांसी के फंदे से नीचे उतारकर शव
को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा. फिलहाल युवक के हत्या करने के पीछे क्या कारण है खबर लिखे जाने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित





