वाराणसी, 18 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के वाराणसी में बने एएसजी चक्षुधाम आई हॉस्पिटल में दीपावली के अवसर पर 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में आंख की चोट का नि:शुल्क उपचार और आपरेशन किया जाएगा. नि:शुल्क उपचार के अंतर्गत परामर्श आवश्यक सर्जरी, दवाएं और जांच भी होगी.यह जानकारी हाॅस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ माधवेंद्र सिंह अहिरवार, डॉ अनुराग कश्यप, डॉ नीतीश दीक्षित ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता करते हुए Saturday काे दी. उन्हाेंने बताया कि आंखाें के नि:शुल्क उपचार के लिए 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तय अवधि तय की गई है. उन्हाेंने लाेगाें
का यह सलाह दी कि दीपावली पर्व को मानते हुए सुरक्षा अवश्य बरते और विशेष रूप से बच्चों को पटाखे फोड़ने से दूर रखें.
डॉ माधवेंद्र सिंह अहिरवार ने कहा कि दीपावली के उत्सव के दौरान आंख की चोटों को रोकने के लिए हमारी ओर से कुछ सुझाव दिए जा रहे हैं. जिसमें मुख्य रूप से पटाखे से निकलने वाली चिंगारी एवं ज्वलनशील गैस से आंखों को बचाने के लिए चश्मा या गॉगल्स पहने. पटाखे को जलाते समय कम से कम 5 से 6 मीटर की सुरक्षित दूरी बनाए रखें. ज्वलनशील सामग्री को भीड़ से दूर खुले में रखें.
उन्होंने आगे कहा कि पटाखे को जलाते समय उन्हें अपने हाथों में ना पकड़े और ना ही जले हुए पटाखों काे यह पता करने के लिए जाए कि वह जला या नहीं जला है. उन्हाेंने कहा कि आंख की चोट लग जाने की स्थिति में तत्काल डॉक्टर को दिखाएं. किसी भी स्थिति में आंखों को ना रगड़े, ना धोए और दबाव भी न डालें. आंख में फंसे किसी वस्तु को ना निकाले. मलहम या रक्त पतला करने वाली दर्द निवारक दवाएं चिकित्सक की सलाह पर ही लें.
हॉस्पिटल सेवाओं के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल में परामर्श शुल्क मात्र 50 रुपये है. आयुष्मान भारत, बीमा धारक, एवं सरकारी सेवाओं से जुड़ी स्वास्थ्य योजनाओं के लाभार्थियों को नि:शुल्क सेवा प्रदान की जाती है. एसआईसीएस सर्जरी 25 सौ रुपये के पैकेज रेट में उपलब्ध है. सभी जांच एवं दवाएं पैकेट रेट में शामिल हैं. यह हॉस्पिटल भारत का दूसरा सबसे बड़ा सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल है. दुनिया में तीसरा अत्याधुनिक तकनीक व विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम वाला हॉस्पिटल भी है. हम असाधारण रोगी परिणाम और सामुदायिक उन्मुख स्वास्थ्य पहलों को वितरित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
लियोनेल मेसी ने जीता 2025 एमएलएस गोल्डन बूट
AQI In Delhi: न पंजाब में जल रही पराली और न अभी दिवाली के पटाखे ही छुड़ाए गए, फिर भी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर क्या इस वजह से पहुंचा?
कतर ने किया ऐलान, पाकिस्तान-अफगानिस्तान तत्काल संघर्षविराम पर सहमत
हम पवेलियन में खड़े होते हैं... कमबैक में रोहित और विराट फेल, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे ट्रोल
चंदन तो सिर्फ छलावा है, ये है दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी, 5-6 किलो में तो आ जाएगी BMW कार