–सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में मिशन शक्ति पर कार्यक्रम
वाराणसी, 11 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के वाराणसी स्थित सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज़-5) का आयोजन
किया गया. कार्यक्रम का मुख्य विषय एंटी-रैगिंग, महिला उत्पीड़न निवारण समितियों का सक्रियकरण एवं महिला समस्या निराकरण रहा.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. Biharी लाल शर्मा ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन हमारे समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को बढ़ावा देने के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. Indian संस्कृति में नारी को सृजन, संवेदना और शक्ति का प्रतीक माना गया है. हमारे शास्त्रों का उद्घोष “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता.” यह बताता है कि जहाँ नारी का सम्मान होता है, वहीं देवत्व का निवास होता है.
छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष एवं सामाजिक विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. शैलेश कुमार मिश्र ने कहा कि महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है. इसके तहत महिलाओं को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने, उनके सम्मान और आत्म सम्मान को बढ़ावा देने, और उन्हें स्वावलम्बी बनाने के लिए शिक्षा, कौशल और आर्थिक अवसर प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. इसमें महिलाओं को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करना, जिससे वे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति होने वाले उत्पीड़न को रोकने और इसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सक्रिय कदम उठाना भी इस अभियान का उद्देश्य है.
प्रो. विद्या कुमारी चन्द्रा (विभागाध्यक्ष, आधुनिक भाषा एवं भाषाविज्ञान विभाग) ने संचालन करते हुए तीन दिन से चल रहे 16 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों को बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

एमजीयूजी के रासेयो स्वयंसेवकों ने लगाया स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

एनआईए ने तेलंगाना में 21 माओवादी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दायर किया आरोप पत्र

बिहार में बन रही एनडीए की सरकार, एग्जिट पोल होंगे सही: मनोज कुमार सिंह

नन्हे क्रिकेटर सुफियान का वीडियो: पिता की मेहनत से मिली हिम्मत

कांग्रेस ने उत्तराखंड में 27 नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए





