Next Story
Newszop

साहब मैं जिंदा हैं पेंशन के लिय वृद्ध महिला लगा रही गुहार

Send Push

जौनपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक वृद्ध महिला गले में मैं जिंदा हूँ लिखी तख्तियां लटकाकर डीएम ऑफिस पहुंची और डीएम से पेंशन को लेकर गुहार लगाई।

विकास खण्ड सुइथाकला के सुकर्णकलां की रहने वाली दौलती देवी को वृद्धावस्था पेंशन के लिए सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखा दिया गया है। वह सुकर्णकलां, उसरौली की रहने वाली हैं। उसका पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर 31581052844 है। 2021-22 में अचानक उनकी पेंशन बंद हो गई।

जब वह समाज कल्याण विभाग पहुंचीं, तो उन्हें नया बैंक खाता खोलने को कहा गया। नया खाता खुलवाने के बाद पता चला कि उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखा दिया गया है। दौलती देवी के पास वोटर आईडी, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र और परिवार रजिस्टर सहित सभी जरूरी दस्तावेज मौजूद है। इनसे साबित होता है कि वह जीवित है। उनका वोटर आईडी नंबर UPM8256117156 और आधार नंबर 3116 2563 6484 है।

विभाग ने उन्हें बताया कि पेंशन फिर से चालू करवाने के लिए लखनऊ जाना होगा। कई जगह शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। पिछले दो साल से पेंशन न मिलने से उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मामले में समाज कल्याण अधिकारी सुनिल कुमार ने बताया कि महिला का नाम सूची से कैसे कटा इसकी जांच की जाएगी। जो भी दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल महिला का पेंशन फिर से शुरू करने का प्रोसेस किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Loving Newspoint? Download the app now