शिमला, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के रामपुर उपमंडल के झाखड़ी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव तलारा के 36 वर्षीय युवक की लाश गहरी खाई से बरामद हुई. मृतक की पहचान राम लाल पुत्र बुध राम निवासी गांव तलारा, डाकघर शांधार, तहसील रामपुर, जिला शिमला के रूप में हुई है. झाखड़ी पुलिस ने इस मामले में मृतक के साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान जीवन निवासी गांव तलारा के रूप में हुई है, जो मृतक का ही हमगांव बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार यह घटना 27 अक्टूबर की रात की है जब राम लाल अपने साथी जीवन के साथ अल्टो कार में गांव गणवी में एक शादी समारोह से लौट रहा था. रास्ते में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और वे कार से उतर गए. इसके बाद राम लाल लापता हो गया. जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. अगले दिन सुबह स्थानीय लोगों की मदद से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गणवी-जेओरी लिंक रोड पर कानू मोड़ के पास जंगल में गहरी खाई से उसका शव बरामद किया गया.
मामले की सूचना मिलते ही झाखड़ी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की. फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए और नमूने लिए हैं. पुलिस ने मृतक के भाई हीरा लाल के बयान पर मामला दर्ज किया था.
झाखड़ी थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि प्रारंभिक जांच में इस वारदात में किसी हथियार के इस्तेमाल के साक्ष्य नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी जीवन को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ Indian न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि वारदात के पीछे के कारणों और घटनाक्रम की पूरी जानकारी मिल सके.
उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के तरीके और समय की पूरी पुष्टि हो सकेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

कर्नाटक: धारवाड़ में पेयजल परियोजना में देरी से एलएंडटी कंपनी मुश्किल में, केस दर्ज करने की तैयारी

Trump-Xi Jinping: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया में 6 साल बाद मुलाकात, ट्रेड डील पर बन सकती हैं...

Studds Accessories IPO: आज से खुल रहा है हेलमेट बनाने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ, जीएमपी क्या चल रहा है?

मुझे FIR की परवाह नहीं, आदिवासियों की पंचायत में पहुंचकर शिवराज ने ललकारा; किसकी बढ़ा रहे मुश्किलें?

राम मंदिर, विश्वनाथ और गोरखनाथ मंदिरों में लगेगा AI सर्विलांस सिस्टम, हाइटेक सेक्योरिटी की हर बात जानिए





