सुलतानपुर, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के चांदा कोतवाली क्षेत्र में एक दलित युवक की हत्या कर दी गयी। शव गुरुवार की सुबह किंदीपुर बाजार मे शराब ठेके के पीछे पेड़ के पास मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
चांदा कोतवाली के कायामुद्दिनपुर (किंदीपुर) निवासी महेश कुमार उर्फ मेंटल ( 35) पुत्र गंगादीन का शव गुरुवार को मिला। युवक महेश कुमार बुधवार शाम से लापता था । परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों को उनका शव किंदीपुर बाजार के शराब ठेके के पीछे महुआ के पेड़ के पास मिला। शव पर धारदार हथियार से गला रेतने के निशान मिले । वह शादीशुदा था और उनके दो बच्चे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं । पुलिस टीम मौके पर पहुंच के जांच शुरू कर दी है। अज्ञात हत्यारों की तलाश में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
मध्य प्रदेश के सीएम से मिले मीका सिंह, नशे के खिलाफ उठाए गए कदमों को सराहा
बिग बॉस 19: सलमान खान ने करियर बनाने और बिगाड़ने पर की चर्चा
सुबह खाली पेट नमक वाला पानी पीने के ये फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप!
UP Police : थानेदार की कुर्सी बचानी है तो पास करनी होगी परीक्षा, SSP ने ली क्लास तो अफसरों के छूटे पसीने
सिद्धार्थ नगर में चाकू हमले से दहशत, परिवार की जिंदगी खतरे में