सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । भक्तिनगर थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान बिहार के किशनगंज निवासी बापी रॉय और सिलीगुड़ी निवासी सावन शाह के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, शुक्रवार रात भक्तिनगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की पीसी मित्तल बस अड्डे पर प्रतिबंधित कफ सिरप की अदला-बदली होने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। छापेमारी के दौरान बस अड्डे के अंदर से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद दोनों युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।भक्तिनगर थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
आयुर्वेद का खजाना है धातकी का पौधा, जानें इसके चमत्कारी फायदे
बिहार : तेज प्रताप ने मौसेरी बहन के साथ मनाया रक्षाबंधन, चार बहनों ने भेजी है राखी
जीईएम पर 3 करोड़ ऑर्डर्स के माध्यम से हुई करीब 15 लाख करोड़ रुपए की सरकारी खरीद : पीयूष गोयल
काबुल बिजली संकट के बीच अफ़ग़ानिस्तान की 10 अरब डॉलर की ऊर्जा योजना आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखती है
पीएम मोदी और पुतिन की फोन पर बातचीत, भारत-रूस संबंध और मजबूत करने पर सहमति