हमीरपुर, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले मे राठ डिपो बस ने गुरुवार को राठ हमीरपुर स्टेट हाईवे में टीकापुर मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में सामने से जा घुसी. घटना में बस में सवार डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची ललपुरा पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी छानी भिजवाया. जहां गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
गुरुवार को राठ हमीरपुर मुख्य मार्ग पर हमीरपुर से आ रही रोडवेज बस टीकापुर मोड़ के पास सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. जिससे बस में 20 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची ललपुरा पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी छानी भिजवाया. घायलों में सुमन (35) पत्नी चरन सहाय व उसका दस वर्षीय पुत्र मोहित निवासी छानी हर्ष (19) पुत्र उदयभान, उसकी मां क्रान्ति (45) पत्नी उदयभान निवासी बिवांर, कल्पना (34) पत्नी नीरज कुमार व उसका पुत्र कृष्णादित्य (6) निवासी गोहाण्ड, बस कर परिचालक रजनी (26) पत्नी लखनलाल निवासी पनवाड़ी जनपद महोबा, कुन्ती (65) पत्नी जागेश्वर निवासी कलौलीजार, रवि (24) पुत्र प्यारे निवासी मोराकांदर, हरिमंगल (40) पुत्र रामकिशुन व उसकी पुत्री सपना (18) निवासी छानी, शिवम तिवारी पुत्र सत्येन्द्र कुमार तिवारी, अमरीश कुमार (36) पुत्र वचान प्रसाद निवासी छानी, चालक राहुल (30) पुत्र देशराज, सुमित्रा पत्नी रामप्रकाश, भीम सिंह पुत्र शिवनन्दन व सीता पुत्री ओमप्रकाश शिवहरे निवासी छानी शामिल है.
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर राजेश कमल, उपजिलाधिकारी के.डी. शर्मा और ललपुरा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने बस और ट्रक को सड़क किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा शाम के समय हुआ जब बस कानपुर से राठ की ओर जा रही थी. सड़क पर खड़ा ट्रक बिना चेतावनी संकेत के खड़ा था, जिसे देखकर बस चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका और बस सीधा ट्रक से जा टकराई. फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सीओ सदर राजेश कमल ने कहा कि घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था की गई है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
 - यूपी वालों SIR के लिए हो जाएं तैयार, 4 नवबंर से घर पहुंचेंगे BLO, 4 दिसंबर तक होगा मौका, समझिए पूरा प्रोसेस
 - Fatty Liver के मरीजों के लिए खुशखबरी! एम्स के डॉक्टर ने बताई वो खास चाय जो करती है लिवर को डिटॉक्स
 - Success Story: पानी में 'सोने' की खेती से 10000000 रुपये की कमाई, ऑनलाइन विज्ञापन ने बदल दी दो दोस्तों की किस्मत
 - पाकिस्तान और तालिबान युद्धविराम जारी रखने पर तैयार, इस्तांबुल वार्ता के आखिरी दौर में फैसला, तुर्की ने बताया कैसे बनी बात
 - प्रधानमंत्री मोदी आज कुछ देरबाद गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे





