मुरादाबाद, 25 मई . रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति के प्रति उनका बहुत बड़ा योगदान है वह भारत के मालवा साम्राज्य की मराठा होलकर महारानी थी. यह बातें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने रविवार को नगर विधानसभा एवं मुरादाबाद देहात विधानसभा के पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों की बैठक की रॉयल फार्म हाउस अगवानपुर में किया गया.
चौधरी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि रानी अहिल्याबाई होल्कर का जीवन दर्शन एवं भारतीय संस्कृति के प्रति उनका बहुत बड़ा योगदान है. वह भारत के मालवा साम्राज्य की मराठा होलकर महारानी थी जिनका जन्म 31 में 1725 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद के चौड़ी गांव में हुआ था उनके पिता मैंकोजी राव शिंदे अपने गांव के पाटिल थे जहां कन्याओं को शिक्षा की अनुमति नहीं थी उनके बावजूद उनके पिता ने उन्हें शिक्षा प्रदान की उनका जीवन संघर्षों के साथ बाद भारतीय संस्कृति को बढ़ाने में रानिया, महारानियां कौशल प्रतिभा सैन्य शक्ति न्याय निश्चित मनोबल और दृढ़ संकल्प के साथ कार्य किया. उनमें से एक रानी अहिल्याबाई भी थी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद उभरते खतरों से मुकाबले को सतर्क रहें तीनों सेनाएं : सीडीएस
अजब तेज प्रताप का गजब किरदार! अबकी बार 'प्यार' पर परिवार का बहिष्कार, जानिए टॉप हरकतें
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया सीहोर की बेटी कावेरी ने देश का नाम रोशन
दिल्ली में क्लासेन और हेड का तूफान, उड़ गई केकेआर की टीम, जाते-जाते जीत गई सनराइजर्स हैदराबाद
लव,लिव-इन और फिर खौफनाक अंत की कहानी, राजस्थान के बांसवाड़ा से सामने आई चौंकाने वाली घटना