(Udaipur Kiran News). Vodafone Idea (Vi) ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान की वैधता में बदलाव किया है. कंपनी का 98 रुपये वाला प्लान, जो पहले कई सर्किलों में 14 दिन की वैधता के साथ आता था, अब घटकर सिर्फ 10 दिन रह गया है. यह Vi का सबसे सस्ता सेवा वैधता वाला प्लान है, जो निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच 100 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है. अन्य निजी टेलीकॉम कंपनियों के ऐसे प्लान आमतौर पर 200 रुपये के आसपास आते हैं.
Vodafone Idea Rs 98 Plan Details
इस प्लान को पहली नजर में सस्ता समझा जा सकता है, लेकिन महीनेभर तक सिम सक्रिय रखने के लिए ग्राहकों को इसे तीन बार रिचार्ज करना होगा. यानी कुल खर्च लगभग 294 रुपये बैठता है, जो ग्राहकों के लिए लंबी अवधि में महंगा सौदा साबित हो सकता है.
प्लान के तहत ग्राहकों को 200MB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. हालांकि, इसमें आउटगोइंग एसएमएस की सुविधा शामिल नहीं है. केवल पोर्ट-आउट मैसेज (1900 पर) नियमित शुल्क के साथ भेजा जा सकता है. निर्धारित डेटा खत्म होने के बाद 50 पैसे प्रति MB की दर से चार्ज लगेगा.
यह प्लान इस समय Vi का सबसे सस्ता प्रीपेड ऑफर है और लगभग सभी सर्किलों में उपलब्ध है. हालांकि, कंपनी ने इसे कुछ क्षेत्रों से हटाया तो ग्राहकों को अपने सर्किल की जानकारी जांचनी होगी.
You may also like
कॉर्डेलिया क्रूज़ से कोर्ट तक: समीर वानखेड़े बनाम शाहरुख़-आर्यन की 'लड़ाई' फिर कैसे शुरू हो गई
मदरसे के टॉयलेट में डरी-सहमी छिपी मिली 40 लड़कियां, पुलिस वालों के छूटे पसीने
रात 2 बजे बच्चे का जन्म` सुबह 6 बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब
सीएम सोरेन ने 160 नवनियुक्त चिकित्सकों और मेडिकल शिक्षकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
नवरात्रि में 9 दिन का व्रत होने के बाद भी व्यस्त रहा पीएम मोदी का आज का दिन