जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । कनिष्ठ अभियन्ता संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा- 2024 (सिविल / कृषि) (डिग्रीधारक) में सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की पात्रता जांच एवं दस्तावेज सत्यापन के लिए ऑनलाइन आवेदन सह परिनिरीक्षा फॉर्म भरने के लिए 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक लिंक खोला जाएगा। इस दस्तावेज सत्यापन के लिए विस्तृत विवरण जारी कर दिया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए सूचीबद्ध अभ्यर्थी http://sso.rajasthan.gov.in पर विस्तृत आवेदन सह परिनिरीक्षा फार्म को मय आवश्यक दस्तावेज के साथ भर सकेंगे।
पंचायती राज के उपायुक्त एवं संयुक्त शासन सचिव (द्वितीय) ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच हेतु विस्तृत कार्यक्रम एवं दिशा निर्देश पंचायती राज विभाग की वेबसाइट http://www.rajpanchayat.rajasthan.gov.in तथा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट http://www.rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। सूचीबद्ध अभ्यर्थी को दस्तावेज सत्यापन के विस्तृत कार्यक्रम एवं अधिक जानकारी के लिए उपरोक्त दोनों वेबसाइट का अवलोकन कर दस्तावेज सत्यापन के लिए प्रदत्त निर्देशानुसार नियत समय, तिथि व स्थान पर उपस्थित हो सकेंगे।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
जापान ने पहलगांव हमले की कड़ी निंदा करते हुए पाक समूह के खिलाफ कार्रवाई का किया आह्वान, इस्लामाबाद को भी दिया संदेश
Flipkart का धमाका Galaxy S24 5G पर ₹47,650 का एक्सचेंज बोनस + EMI ऑफर भी
फार्म हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक`
'थप्पड़कांड' का वीडियो 17 साल बाद सामने आया, श्रीसंत की पत्नी बोलीं- शर्म करें ललित मोदी
LIC AAO / AE भर्ती 2025: आवेदन प्रक्रिया और महत्वपूर्ण जानकारी