Next Story
Newszop

भोपाल: लव जिहादियाें पर जमकर बरसे सांसद शर्मा, कहा- मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ

Send Push

भाेपाल, 30 अप्रैल . भोपाल से भाजपा सांसद आलाेक शर्मा लव जिहादियों पर जमकर बरसे. उन्हाेंने कहा कि रईस मियां हो, चाहे छोटे मियां हो, हिंदू बेटी का धर्मांतरण करना भूल जाएगा. लव जिहादियों को सीधे सजा दी जाएगी. भोपाल सांसद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि हिंदुओं के लिए चिंता का विषय है कि पुराने भोपाल शहर से हिंदू पलायन कर रहे हैं. हिंदू लोग मकान और दुकान बेच कर जा रहे हैं. मुस्लिम आबादी बड़ रही है हिंदू आबादी घट रही है. इस की चिंता कौन करेगा इसकी चिंता आप और हमको करनी है.

दरअसल, बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भोपाल के गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में सांसद आलोक शर्मा ने ‘लव जिहाद’ पर तीखा बयान दिया. उन्होंने कहा कि “मेरा जन्म दाढ़ी-टोपी से निपटने के लिए हुआ है. जो लोग लव जिहाद करना चाहते हैं, वे आकर देख लें. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, ऐसे लोग जीवन भर किसी हिन्दू लड़की का धर्मांतरण करना भूल जाएंगे.” शर्मा ने कहा कि “धर्मांतरण आज एक गंभीर चिंता का विषय है. हमें ऐसे लोगों को सीधे सजा देने का संकल्प लेना होगा. उन्होंने कहा कि “5 जून भोपाल के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री इकबाल मैदान से हिंदुओं के पलायन को रोकने की आवाज उठाएंगे.” शर्मा ने कहा, “हिंदुओं को प्रताड़ित करने वाले, मांस के टुकड़े फेंकने वाले, तलवार चलाने वाले लोग अब बख्शे नहीं जाएंगे. कोहेफिजा क्षेत्र में पहले हम 80% थे, आज केवल 20% बचे हैं.”

—————

/ नेहा पांडे

Loving Newspoint? Download the app now