विशाखापट्टनम, 07 सितंबर (Udaipur Kiran) । मेजबान तेलुगू टाइटंस ने विश्वनाथ स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-12 के 19वें मैच में रविवार को बंगाल वारियर्स को 44-34 से हराकर लगातार दूसरी घरेलू जीत दर्ज की। वहीं, बंगाल को तीन मुकाबलों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
टाइटंस की जीत में स्टार रेडर भरत (12 अंक) और कप्तान विजय मलिक (11 अंक) के साथ डिफेंडर अंकित जागलान (हाई-5) का अहम योगदान रहा। अंकित ने बंगाल के मुख्य रेडर देवांक (13 अंक) को तीन बार लपका और उन्हें मैच में लगभग 19 मिनट तक बाहर रखा। बंगाल के डिफेंस में आशीष और नितेश ने हाई-5 लगाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
शुरुआत में ही टाइटंस ने डिफेंस और भरत की शानदार रेडिंग से बढ़त बना ली। बंगाल के सुपर टैकल के बावजूद टाइटंस ने जल्दी ही 11-4 की बढ़त हासिल कर ली। चेतन साहू की सफल रेड और विजय मलिक की कप्तानी रेड ने टीम को पहले हाफ में 23-14 की मजबूत लीड दिलाई।
दूसरे हाफ में भी टाइटंस ने दबदबा बनाए रखा। भरत ने डू-ऑर-डाई रेड पर अंक हासिल कर सुपर-10 पूरा किया। वहीं, अंकित ने तीसरी बार देवांक को रोककर बंगाल की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। हाफटाइम के बाद भले ही बंगाल ने टाइटंस को पहली बार ऑलआउट किया, लेकिन अंक अंतर 10 पर स्थिर रहा।
अंतिम पांच मिनट में भी टाइटंस ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और 44-34 से मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत से टाइटंस ने अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, जबकि बंगाल वारियर्स को सीजन में लगातार उतार-चढ़ाव झेलना पड़ रहा है।
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 10 सितंबर 2025 : आर्थिक मामलों में सुलझा व्यवहार अपनाना होगा
यहां जानें कैलाश मानसरोवर झील और राक्षस ताल से जुड़े अनसुने रहस्य, जिनके बारे में आपको आजतक पता नहीं होगा
नींद की गोलियां मिलाकर कोल्डड्रिंक पिलाई, फिर रस्सी से घोंट दिया गला, 2 बेटों ने बहू के साथ मिलकर की पिता की हत्या
भूलकर भी चेहरे` की इस जगह पर पिंपल न फोड़ें, सीधा दिमाग पर होता है असर
सरसों तेल खाने` वाले सावधान खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत