रांची, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . राजधानी के श्रद्धानंद रोड स्थित कांग्रेस भवन में पलामू जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव और पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गुरुवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए.
Jharkhand प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी उपस्थित थे. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और प्रदीप यादव ने नये सदस्यों को कांग्रेस परिवार में माला पहनाकर और कांग्रेस का पट्टा देकर स्वागत किया.
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी के संघर्षों और देश में वोट चोरी को रोकने के लिए अब लोग जागरूक हो रहे हैं. उसी का परिणाम है कि नये और बिछड़े लोग भी कांग्रेस से जुड़ रहे हैं और यह जुड़ाव राज्य को नई दिशा देगा. उन्होंने कहा कि हम किसी भी किमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे.
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर, अशोक चौधरी, रविन्द्र सिंह, राकेश सिन्हा, सतीश पॉल मुंजनी, अजय सिंह, राजीव रंजन सहित अन्य मौजूद थे.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
 - बहरीन में चल रहे तृतीय यूथ एशियन गेम्स के कुश्ती स्पर्धा में जौनपुर के पहलवान जयवीर ने जीता गोल्ड
 - मप्रः स्नातक द्वितीय वर्ष के पाठ्यक्रम एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पुस्तक लेखन पर दो दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार से
 - Loanˈ Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला﹒
 - जिसˈ आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरो ने मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब﹒
 - लोगˈ आपको बौना या ठिंगना बोलकर चिढा़ते है तो चिंता ना करे, बन जाइये लम्बू जी बस ये चीज़े खाएँ﹒





