हमीरपुर, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिला प्रशिक्षुओं और कर्मचारियों के साथ अनुचित व्यवहार व छेड़छाड़ के गंभीर आरोप सामने आने से प्रदेशभर में हड़कंप मच गया है। आरोप कॉलेज के प्रिंसिपल पर लगे हैं, जो इससे पहले टांडा और चंबा मेडिकल कॉलेजों में भी विवादित कार्यशैली को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।
बड़सर के विधायक इन्द्रदत्त लखनपाल ने इस मामले को लेकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब पहले से अधिकारी पर संगीन आरोप हैं, तो उसे बार-बार एक्सटेंशन क्यों दी गई? यह सुक्खू सरकार की मिलीभगत का साफ प्रमाण है।
शिकायतों की गूंज अब शिमला तक पहुंच चुकी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने एक उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। लेकिन लखनपाल ने कहा कि जब तक आरोपी पद पर बना रहेगा, जांच निष्पक्ष नहीं हो सकती।
उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी पर न केवल छेड़छाड़ बल्कि भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के भी मामले पहले से दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा के नाम पर केवल दिखावा कर रही है।
भाजपा ने मांग की है कि आरोपी अधिकारी को तुरंत सस्पेंड किया जाए और निष्पक्ष जांच शुरू की जाए। लखनपाल ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने दोषियों को बचाने की कोशिश की, तो भाजपा सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी।
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
You may also like
यूपी रेरा ने परियोजना पंजीकरण अवधि बढ़ाने की प्रक्रिया के लिए नया यूजर मैनुअल किया जारी
एनडीए में 'नाराजगी' पर बोले नीरज कुमार, 'यह प्यार भरा झगड़ा, चिराग-मांझी का मुद्दा जल्द सुलझेगा'
भाजपा की तारीफ करना मायावती की मजबूरी, उनका रुख दलित हितों के खिलाफ : अवधेश प्रसाद
'उतरन' फेम अभिनेता नंदीश संधू ने कविता बनर्जी के साथ की सगाई
दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह ने 1816 करोड़ रुपए की योजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास, यमुना सफाई को दी नई गति