गौतमबुद्ध नगर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । थाना ईकोटेक-3 पुलिस ने मंगलवार की रात को 15 हजार रुपए के ईनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है।
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 पुलिस 9 सितम्बर की शाम को बैरियर लगाकर गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस बल ने उसे संदिग्ध होने पर रूकने का इशारा किया, लेकिन वह रुकने की बजाय मोटरसाइकिल मोड़कर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया।
उन्होंने बताया कि अपने आपको पुलिस से घिरता देख घबराहट में बदमाश की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। उसने मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई।
उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अवनीश पुत्र हरपाल निवासी जनपद बदायूं के पैर में लगी है। इसकी उम्र 23 वर्ष है। उन्होंने बताया कि उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस, बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह बदमाश फैक्ट्री में चोरी की घटनाएं कारित करता है। इसके कुछ साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं। यह चोरी के मामले मे वांछित चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपए रुपए का ईनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में पांच मुकदमे विभिन्न धाराओं में दर्ज हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
स्मार्ट कारों की दुनिया में कदम रखिए, ब्लाइंड स्पॉट से लेन वॉर्निंग तक सब कुछ सॉफ्टवेयर करेगा
खुलकर बात करना क्यों है हर रिश्ते की सबसे बड़ी जरूरत? जानें साइकोलॉजी एक्सपर्ट्स की राय
भारत की जीत पक्की, खेल के हर विभाग में पाकिस्तान पीछे : फूल चंद शर्मा
Digital Frauds हैं देश की सबसे बड़ी समस्या, ठगी करने वालों से ऐसे बचें
सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: 8वां वेतन आयोग लाने की तैयारी तेज!