मुरादाबाद, 5 मई . यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे 6 और समर स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद रेल मंडल से होकर चलाएगा. ट्रेन संख्या 05113/05114 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा स्पेशल ट्रेन, 05301/05302 मऊ-अंबाला कैंट-मऊ स्पेशल ट्रेन और 05193/05194 छपरा-शहीद कैप्टन तुषार महाजन-छपरा स्पेशल ट्रेन चलेगी.
उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने सोमवार को बताया कि ट्रेन संख्या 05113 छपरा स्टेशन से आनंद विहार टर्मिनल के लिए 14 मई से 16 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी, 05114 आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए 15 मई से 17 जुलाई तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी. रेलगाड़ी संख्या 05301 मऊ रेलवे स्टेशन से अंबाला कैंट के लिए 15 मई से 17 जुलाई के बीच प्रत्येक गुरुवार को, 05302 अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से मऊ के लिए 16 मई से 18 जुलाई के बीच प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी.
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 05193 छपरा स्टेशन से शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन के लिए 19 मई से 14 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार को और 05194 शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन से छपरा स्टेशन के लिए 21 मई से 16 जुलाई के बीच प्रत्येक बुधवार को चलेगी.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
हनुमानजी के ये चमत्कारी उपाय चुंबक की तरह खींच लेंगे आपका दुख. एक बार जरूर आजमाएं 〥
गरीबी को मारती है उड़द की दाल, बस शनिवार को कर लें ये खास उपाय, शनिदेव कर देंगे मालामाल 〥
बुरे दिन को अच्छे दिन में बदल देते हैं ये चमत्कारी टोटके, एक बार जरूर आजमाए‹ 〥
आंखों का कांटा होते हैं ऐसे पति, पत्नी को एक आंख नहीं सुहाते, जिंदगीभर करती है नफरत‹ 〥
शव यात्रा के दौरान करें ये खास उपाय, मिलेगी बरकत और पुण्य