हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . कार्तिक शुक्ल देवउठनी एकादशी पर श्याम मंदिर
सेक्टर 16—17 में बाबा का प्रगटोत्सव मनाया गया. अल सुबह से ही मंदिर मे भक्तों के
आने का सिलसिला शुरू हो गया. देर रात्रि तक भक्तजन लंबी कतारों में जयकारों का उद्घोष
करते हुए श्रद्धा भाव के साथ बाबा के दर्शनों को उतावले दिखे. श्याम मंदिर मे
श्याम प्रगटोत्सव के लिए बाबा का बैंगलोर व कलकता से आए विशेष फूलों से बाबा के दरबार
को बंगले का स्वरूप देते हुए अलौकिक श्रृंगार किया गया.
मंदिर परिसर की रंग-बिरंगी
लाइटिंग एवं बंगाल से आए कारीगरों द्वारा परिसर को फूलो से भव्य रूप सजाया गया. मंदिर
मे स्थापित सभी दरबारों में विराजमान देवी-देवाताओं को पानीपत से आई जरी युक्त विशेष
पोशाक पहनाई गई. शाम को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकारों ने बाबा
की महिमा का गुणगान किया
श्याम मंडल कमेटी उपप्रधान त्रिलोक बंसल ने बताया कि देवउठनी एकादशी का
श्याम भक्तों के लिए विशेष महत्व है. बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद, रसगुल्ला सवामणी,
श्यामक खीर, मिष्ठान एवं फलो का का प्रसाद भक्तों मे वितरित किया गया. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान दिनेश बिंदल, विनोद अग्रवाल, रमेश मित्तल,
त्रिलोक बंसल, सुभाष बंसल, आशीष जैन, रामकुमार गोयल, राजकुमार जैन, सुभाष सैनी, अजय
जैन, शतीश बंसल, गौरव जैन, लक्षमी मित्तल, सदस्य गण व्यवस्था बनाने के लिए उपस्थित
रहे.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like

पश्चिम बंगाल में दो नाबालिगों ने होम ट्यूटर के घर पर सहपाठी का किया यौन उत्पीड़न

सोनेˈ से पहले 1 गिलास दूध में 2 चम्मच ये तेल मिलाएं और पी लें, सुबह पेट होगा साफ और आंतों की हो जाएगी सफाई, आचार्य बालकृष्ण ने बताएं फायदे﹒

राजस्थान: पुलिस ने 5 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त की, तस्कर गिरफ्तार

'गुंडों से बचकर अभी घर आकर बैठी हूं', मिथिला की बेटी पुष्पम प्रिया को किससे डर, जानें

दिल्ली : पर्यावरण मंत्री ने आनंद विहार बस टर्मिनल क्षेत्र का किया दौरा, प्रदूषण नियंत्रण कार्यों की समीक्षा की




