साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन हाल ही में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से मिलने उनके मुंबई स्थित घर पहुंचे. इस खास मुलाकात की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों दिग्गज कलाकार मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. दोनों की मुलाकात की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. फैन्स इस मुलाकात को किसी बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं. कई यूजर्स का मानना है कि अल्लू और आमिर जल्द ही किसी फिल्म या वेब सीरीज़ में साथ दिखाई दे सकते हैं. हालांकि फिलहाल इस मुलाकात को लेकर किसी भी तरफ से आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
काम के मोर्चे पर अगर नजर डालें तो आमिर खान जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ में दिखाई देंगे. यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 20 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है और इसे लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है. इस फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी.
वहीं दूसरी ओर, अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक एटली कर रहे हैं और इसका निर्माण सन पिक्चर्स के बैनर तले किया जा रहा है. फिल्म को लेकर काफी चर्चा है और माना जा रहा है कि यह अल्लू अर्जुन के करियर की एक बड़ी फिल्म साबित हो सकती है.
—————–
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
जोर-जोर से चीखता रहा पर पत्नी ने पति के गुप्तांग में भर दिया तेजाब. फिर प्रेमी के साथ ˠ
सुप्रीम कोर्ट का फैसला: तलाक के बाद पत्नी को भरण-पोषण की सीमा
बिहार में होमगार्ड भर्ती 2025: 15000 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू
अयोध्या महोत्सव का वायरल वीडियो: संस्कृति पर उठे सवाल
मंगल ग्रह का गोचर: जानें किन राशियों को मिलेगा लाभ