धर्मशाला, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के देहरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कमलेश ठाकुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र देहरा के शिक्षा खंड देहरा के दो स्कूल, डाडासीबा के एक स्कूल जबकि परागपुर के एक स्कूल के अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य को पूर्ण करने, अतिरिक्त कमरों के निर्माण और बाउंड्री वॉल के कार्य को पूर्ण करने के लिए 33 लाख रुपए की अग्रिम धनराशि स्वीकृत कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुन्डीहार के लिए 2 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भटोली फकोरियां के लिए 20 लाख, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुनेहत के लिए 10 लाख और राजकीय प्राथमिक पाठशाला करोल के लिए 1 लाख रुपए की धनराशि दी गई है।
मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में विधायक ने कहा कि यह अग्रिम राशि वित्तीय वर्ष 2025-26 के राज्य अनुदान से प्राप्त विशेष अनुदान के अंतर्गत डीपीओ कांगड़ा के पक्ष में स्वीकृत की गई है, जिससे शीघ्र ही निर्माण कार्यों को पूरा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन कार्यों के पूर्ण होने से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक वातावरण उपलब्ध होगा और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
उधर 33 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान किए जाने पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुष्पेंद्र ठाकुर, महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी इंद्रजीत शर्मा सहित क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधायक कमलेश ठाकुर का आभार व्यक्त किया।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
You may also like
पैसा कमाने का आया मौका, ये 6 मिड-कैप स्टॉक्स दे सकते हैं 36% तक रिटर्न, जानें कौन सी कंपनियां भरेंगी जेब
गोंद खाने के फायदे एक बार जरूर जाने
'मां तो मां होती है': तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर पलटवार, बोले- 'वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए रच रहे प्रपंच'
पंजाब में भयावह बाढ़ के बीच बारिश से हालात और बिगड़े, स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद
`चाची` ने भतीजे संग किया ऐसा कांड लोग बोले- अपने बच्चों को कभी इस घर में नहीं भेजेंगे