New Delhi, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लंबे समय से फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित बुद्ध विहार में दर्ज हत्या के प्रयास के मामले में वांछित था. पकड़े गए आरोपित की पहचान सेक्टर-24, रोहिणी निवासी राज कुमार उर्फ राज उर्फ आदित्य (29) के रूप में हुई है. क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार के अनुसार क्राइम ब्रांच को आरोपित के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद इंस्पेक्टर पंकज ठाकरन के नेतृत्व में गठित टीम ने सोनिया विहार डेयरी के पास यादव राम फार्म के निकट जाल बिछाकर आरोपित को दबोच लिया.
पुलिस उपायुक्त के अनुसार 15 अगस्त 2023 की शाम काे शिकायतकर्ता राहुल राय अपने दोस्तों अंकित उर्फ पप्पई, राहुल चौधरी और वीकेश उर्फ वी.के. के साथ सेक्टर-24, रोहिणी स्थित मंदिर वाला पार्क में टहल रहा था. उसी दौरान कुछ युवक साहिल, गोलू उर्फ लेंडर, दीपक उर्फ काला और राजकुमार उर्फ आदित्य उर्फ राज ट्रैक के पास खड़े थे. जब अंकित ने उनसे किनारे होने को कहा तो दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपित दीपक उर्फ काला ने गुस्से में अंकित के पेट में चाकू मार दिया. घायल अंकित को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके बयान पर केस दर्ज किया. घटना के बाद से आरोपित राजकुमार उर्फ आदित्य फरार चल रहा था.
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
You may also like
नेट साइवर ब्रंट ने श्रीलंका के खिलाफ रचा इतिहास, महिला वर्ल्ड कप में ऐसा करने वाली बनी पहली बल्लेबाज
जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उनके संपूर्ण क्रांति के सपने को साकार करने का लिया गया संकल्प :लाल बिहारी
यूपीपीएससी की प्री परीक्षा को लेकर की जाएगी एआई आधारित कैमरों से निगरानी
प्रमुख सचिव राजस्व प्रदेश के तालाबों व जल श्रोतों की पूरी जानकारी सहित दाखिल करें व्यक्तिगत हलफनामा
'दूसरी जया बच्चन बनेगी', फैन को काजोल ने किया ऑटोग्राफ देने से मना