सुकमा,1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की किस्टाराम में सीआरपीएफ की 212वीं बटालियन ने आज ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम के तहत एक साइकिल रैली का आयोजन किया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और साइकिलिंग जैसी शारीरिक गतिविधियों को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना था।
यह रैली शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के भारत सरकार के ‘फिट इंडिया’ पहल के अनुरूप आयोजित की गई थी।
रैली में सीआरपीएफ के 378 कर्मियों और नागरिकों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन सीआरपीएफ 212 वीं बटालियन के कमांडेंट दीपक कुमार श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद भारत के ऐसे रत्न हैं, जिन्होंने न केवल हॉकी बल्कि खेल से जुड़े हर क्षेत्र के विकास में अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि खेल अपने आप में हमारी शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाते हैं। इस अवसर पर दिनेश कुमार द्वितीय आईसी, अजय प्रताप डीसी और निशांत कुमार एसी सहित अन्य जवानों शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) / मोहन ठाकुर
You may also like
10 साल में पाकिस्तान के लिए सबसे खतरनाक रहा अगस्त का महीना, 143 आतंकवादी हमले हुए
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी से स्टोइनिस के टी20 विश्व कप खेलने की उम्मीद बढ़ी
जेब` में नहीं बचे पैसे तो जुए के दांव में लगा दी पत्नी जीत गया बड़ा भाई फिर भरी पंचायत में
मां` का मंगलसूत्र बेचकर पिता के ऑटो का चालान भरने आया बेटा फिर RTO ने जो किया बन गया मिसाल
20` सालों की कोशिश कुछ यूं रंग लाई एक झटके में शख्स पा गया 40 लाख से अधिक की रकम