यामीन विकट, ठाकुरद्वारा। ठाकुरद्वारा में निजी बस यूनियन ने एक बार फिर अवैध रूप से चल रहे टेम्पूओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। यूनियन के मुंशी ने कोतवाली पुलिस से गुहार लगाई है कि इन टेम्पूओं पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए। लंबे समय से इस समस्या को लेकर शिकायतें की जा रही हैं, लेकिन परिवहन विभाग और स्थानीय पुलिस की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
सड़कों पर खतरा और आर्थिक नुकसानशनिवार को ठाकुरद्वारा-काशीपुर-मुरादाबाद मार्ग पर चलने वाली बसों की यूनियन के मुंशी इकराम कुरैशी ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि अवैध टेम्पू चालक क्षमता से ज्यादा सवारियां भरकर सड़कों पर तेज रफ्तार से गाड़ियां दौड़ा रहे हैं। इससे न केवल दुर्घटना का खतरा बना रहता है, बल्कि वैध रूप से भारी टैक्स चुकाकर चलने वाली बसों को भी आर्थिक नुकसान हो रहा है। टेम्पू चालकों की इस हरकत से बस ऑपरेटरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
टकराव और झगड़े की वजहशिकायत में यह भी बताया गया कि सवारियों को लेकर बस और टेम्पू चालकों के बीच अक्सर तनाव की स्थिति बन जाती है। कई बार यह तनाव झगड़े का रूप ले लेता है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है। इकराम कुरैशी ने कहा कि पहले भी कई बार इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
उत्तराखंड से आने वाले टेम्पूओं पर सवालशिकायत में विशेष रूप से उत्तराखंड से आने वाले अवैध टेम्पूओं का जिक्र किया गया है। यूनियन ने मांग की है कि इन टेम्पूओं के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। स्थानीय लोगों और बस ऑपरेटरों का कहना है कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
You may also like
UPPSC PCS Prelims 2025: Admit Card Release and Exam Details
कोरबा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक हुई आयोजित
Teacher Transfer Controversy: मदन दिलावर ने डोटासरा पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- 'ट्रांसफर के लिए होती थी वसूली....'
करूर भगदड़: टीवीके के दो नेताओं को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
'साहेब बीवी और गैंगस्टर' फिल्म के 14 साल पूरे, रणदीप हुड्डा बोले, 'यह हमेशा दिल में खास जगह रखेगी'