उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हिंदू-मुस्लिम प्रेम कहानी का ऐसा दर्दनाक अंत सामने आया है, जो हर किसी को हैरान कर देगा। घर से भागकर लव मैरिज करने वाली 21 साल की महक खान की लाश ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली। महक की मां ने प्रेमी विवेक अहिरवार पर हत्या का सीधा आरोप लगाया है। आखिर क्या राज है इस प्रेम प्रसंग के पीछे, जहां प्यार ने जिंदगी छीन ली?
प्यार की शुरुआत और घर से भागनाझांसी के अलीगोल खिड़की मोहल्ले में रहने वाली मुस्लिम युवती महक खान का पड़ोस में तलैया मोहल्ले के हिंदू परिवार में आना-जाना लगा रहता था। यहीं 24 साल के विवेक अहिरवार से महक को बेपनाह प्यार हो गया। दोनों के बीच अफेयर इतना गहरा हो गया कि धर्म, परिवार और समाज की सारी सीमाएं तोड़ दीं। 7 मार्च 2024 को दोनों घर छोड़कर भाग गए। भागने के बाद महक ने अपना धर्म भी बदल लिया और परिवार-रिश्तेदारों को अलविदा कह दिया। विवेक परचून की दुकान चलाता था और किराए की गाड़ियां भी ड्राइव करता था। दोनों इमलीपुरा मोहल्ले में किराए के मकान में खुशी-खुशी रहने लगे। लेकिन क्या पता था महक को कि जिस मुहब्बत में उसने सब कुछ त्याग दिया, वही उसकी जान का दुश्मन बनेगा?
फांसी पर लटकी लाश और आरोप-प्रत्यारोपअचानक महक का शव उसके ही कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ससुराल वाले इसे आत्महत्या बता रहे हैं, लेकिन मायके वाले इसे खुली हत्या करार दे रहे हैं। महक की मां ने विवेक पर सीधे हत्या का इल्जाम लगाया है। विवेक का महक के घर आना-जाना पुराना था, और दोनों का अफेयर 2024 में घर भगाने तक पहुंच गया। पुलिस जांच में अभी तक ससुराल पक्ष आत्महत्या पर अड़ा है, जबकि परिवार हत्या की बात पर जोर दे रहा है।
You may also like
प्रदेश स्तरीय सड़क सुरक्षा सेमिनार आज भोपाल में, देशभर से 500 प्रतिभागी होंगे शामिल
अली फजल का 39वां जन्मदिन और 'कांतारा चैप्टर 1' की बॉक्स ऑफिस सफलता
गोवा के मंत्री रवि नाईक का निधन, दो बार सीएम भी रह चुके थे
Bihar Election : NDA की साझा सूची पर सस्पेंस बरकरार, तीसरे दिन भी नहीं बनी बात – सीट बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी
इंतजार की घड़ी खत्म, मैदान पर होगी ऋषभ पंत की वापसी, टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी खुशखबरी