बिहार में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला दारोगा ने महज 12 हजार रुपये की घूस के लिए अपनी वर्दी की गरिमा को ताक पर रख दिया। नरकटियागंज में पटना से आई विजिलेंस टीम ने इस महिला दारोगा को रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वह शिकारपुर थाने में तैनात थीं। टीम ने दारोगा के एक दलाल को भी पकड़ा है। दोनों को विजिलेंस टीम पटना ले गई है, जहां कोर्ट में पेशी के बाद आगे की कार्रवाई होगी। यह गिरफ्तारी दारोगा के स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के पास स्थित आवास से की गई। घटना गुरुवार दोपहर 2:30 बजे की है।
आरोपी कौन हैं?गिरफ्तार दारोगा की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में हुई है। वहीं, दलाल प्रकाशनगर निवासी अर्जुन कुमार है। विजिलेंस डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि मलदहिया के फिरोज कौशर ने महिला दारोगा पर घूस मांगने की शिकायत की थी। केस नंबर 791/25 में दारोगा ने फोन पर 15 हजार रुपये की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद टीम ने रेकी की और दारोगा को उसके दलाल साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया। घूस लेने के लिए वह सिविल ड्रेस में दलाल के साथ बैंक के पास पहुंची थीं। निगरानी टीम के जाल में वह आसानी से फंस गईं।
घूस की लालच में धमकियांइस मामले में प्रीति का घिनौना चेहरा सामने आया है। कांड 791/25 में मुदालह कौशर से कहा गया कि केस में जान नहीं है, लेकिन 15 हजार रुपये खर्च नहीं करेंगे तो फंसा देंगे। जरूरत पड़ी तो खुद के हारासमेंट में जेल भेज दूंगी। प्रीति पैसों की लालच में कौशर को फोन करके परेशान करती थीं।
रंगे हाथ पकड़ी गईंनिगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि आवेदक को रंग लगे रुपये उपलब्ध कराए गए थे। दारोगा के हाथ पर रंग के निशान मिले हैं। दारोगा के दलाल के पास से रिश्वत के रुपये बरामद हुए हैं। दारोगा और दलाल की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम दोनों को अपने साथ ले गई। टीम में डीएसपी रिसिता कुमारी, अरुणोदय पांडेय, इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद आदि शामिल थे।
बिहार में घूसखोरी पर लगामबिहार में घूसखोर पदाधिकारियों के खिलाफ सफाई अभियान लगातार जारी है। हालांकि, इस अभियान में अभी भी जनता का खुलकर सहयोग नहीं मिलता है। अधिकांश मामलों में लोग घूस देकर काम करा लेते हैं, जिससे घूसखोरों का मन बढ़ जाता है।
You may also like
अच्छा समय आने की 7 निशानियां यदि आपके साथ भी होˈˈ रही हैं ऐसी चीजें तो हो जाइए खुश
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देना पड़ताˈˈ है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए वरदान होती हैˈˈ इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे
बार-बार छींकता था युवक 20 साल बाद नाक से निकली ऐसीˈˈ चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
तीन साल पहले की थी लव मैरिज फिर हुई तीसरे कीˈˈ एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज