Next Story
Newszop

होटल में देह व्यापार का खुलासा! बाहर से बुलाई लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा, मालिक फरार

Send Push

हरियाणा के कैथल शहर में एक बड़ा मामला सामने आया है। ढांड रोड पर बने बेस्ट होटल में बाहर से महिलाओं और युवतियों को बुलाकर अनैतिक काम करवाने का धंधा चल रहा था। पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई महिला थाने की एसएचओ ने सिविल लाइन थाने में शिकायत देकर कराई।

होटल के मालिक पुनीत, जो छत्ता लक्ष्मण मोहल्ला का रहने वाला है, के खिलाफ अनैतिक काम करवाने से जुड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

बता दें कि सोमवार को महिला थाने की टीम ने ढांड रोड वाले इस होटल पर रेड मारी थी। छापेमारी के दौरान होटल के अंदर दो युवतियां और दो युवक ऐसी हालत में मिले, जो देखने लायक नहीं थीं। पुलिस ने सबको पकड़ लिया और महिला थाने ले गई। वहां उनसे मामले की पूरी पूछताछ की गई। लेकिन होटल मालिक उस वक्त मौके पर नहीं मिला। अब पुलिस ने उसके खिलाफ केस ठोक दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now