पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने लोन लेकर उसे न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बैंक ने एक नई रणनीति तैयार की है, जिसके तहत हर साल 100 गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (NPA) खातों को एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (ARCs) को बेचा जाएगा। इन कंपनियों के जरिए बैंक अपने बकाया पैसों की वसूली करेगा।
PNB की नई रणनीतिदेश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक PNB के डायरेक्टर और सीईओ अशोक चंद्रा ने बताया कि बैंक ने 100 से ज्यादा NPA खातों को चिह्नित किया है, जिनकी कुल कीमत 4,000 से 5,000 करोड़ रुपये के बीच है। इन सभी खातों को ARCs को बेचने की योजना है। इस कदम से बैंक को अपने बकाया कर्ज की वसूली में मदद मिलेगी।
सीईओ ने कहा कि इन खातों की बिक्री से बैंक को 40 से 50 फीसदी रकम वापस मिलने की उम्मीद है। कुछ खातों में पूरी रकम वसूल हो सकती है, क्योंकि उनके पास अच्छी सिक्योरिटी मौजूद है। हालांकि, कुछ खातों से कम रिकवरी होगी। फिर भी, बैंक को औसतन 40-50% रिकवरी की उम्मीद है। इस साल इस रणनीति से अच्छे नतीजे मिलने की संभावना है।
NPA खाताधारकों पर क्या होगा असर?अगर आपने PNB से लोन लिया है और आपका खाता NPA की श्रेणी में आ गया है, तो अब वसूली की जिम्मेदारी बैंक की नहीं, बल्कि ARCs की होगी। कई बार बैंक सेटलमेंट के लिए 20-30% रकम पर सहमत हो जाता है। लेकिन अगर आप वह रकम भी नहीं चुका पाते और आपका खाता ARC को ट्रांसफर हो जाता है, तो आपको ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है।
ARCs कैसे वसूलती हैं पैसा?जब कोई व्यक्ति अपने लोन की रकम नहीं चुका पाता, तो उसका खाता NPA बन जाता है। इसके बाद बैंक उस खाते को ARCs को ट्रांसफर कर देता है। वसूली की पूरी जिम्मेदारी अब इन कंपनियों की होती है। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने 1 लाख रुपये का लोन नहीं चुकाया, तो बैंक उस खाते को ARCs को 30-40 हजार रुपये में बेच सकता है। इसके बाद ARC उस व्यक्ति से 30-40 हजार रुपये से ज्यादा रकम वसूलने की कोशिश करती है।
You may also like
Aaj ka Rashifal 12 August 2025 : आज का राशिफल ग्रहों का बदलाव ला सकता है बड़ा परिवर्तन, जानें आपकी राशि पर असर
'नकली खाद बेचने वालों के दिन लद गए' राजस्थान में किसानों को लेकर जानें क्या बोले शिवराज सिंह
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप पर नई कार खरीदते ही आई मुसीबत, परिवहन विभाग ने थमाया नोटिस
राजस्थान के राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बड़ी लापरवाही, बच्चों को बांटे गए अंडा युक्त केक, विवाद शुरू
Aaj ka Love Rashifal 12 August 2025 : प्यार में मिल सकता है सरप्राइज गिफ्ट या रोमांटिक डेट का मौका,देखें आज का लव राशिफल