Next Story
Newszop

दुकान के नौकर संग ब्याह रचाने को पति को मार डाला, अब प्रेमी संग हुई अरेस्ट

Send Push

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने सबको चौंका दिया है। निचलौल थाना क्षेत्र में नेहा रौनियार ने अपने प्रेमी जितेंद्र के साथ मिलकर अपने पति नागेश्वर रौनियार की बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज मामले में हत्या से पहले नागेश्वर को शराब पिलाई गई, फिर उसके हाथ-पैर बांधे गए और गला दबाकर उसकी जान ले ली गई। हत्या को हादसे का रूप देने के लिए शव को बाइक पर लादकर कई किलोमीटर तक घसीटा गया। पुलिस ने महज 24 घंटे में इस केस को सुलझा लिया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

प्रेमी के साथ रची खौफनाक साजिश

इस हत्या के पीछे की वजह थी नेहा और जितेंद्र का अवैध प्रेम संबंध। जितेंद्र, नेहा के पति की दुकान पर नौकरी करता था। यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वे शादी करना चाहते थे। लेकिन नागेश्वर उनके रास्ते में रोड़ा बन रहा था। इसीलिए दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने का खौफनाक प्लान बनाया।

हत्या का पूरा प्लान: कैसे रची गई साजिश?

नागेश्वर को एक किराए के कमरे पर बुलाया गया। वहां उसे पहले शराब पिलाकर बेहोश किया गया। फिर उसके हाथ-पैर बांधकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद शव को बाइक पर लादकर करीब 25 किलोमीटर दूर ले जाया गया और सड़क किनारे फेंक दिया गया, ताकि यह एक सड़क हादसा लगे। लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई ने उनके इस प्लान को नाकाम कर दिया।

Loving Newspoint? Download the app now